मनेन्द्रगढ़। forest department raid: वनमंडलाधिकारी मनेंद्रगढ़ मनीष कश्यप के निर्देशन में  वन परिक्षेत्र अधिकारी बिहरपुर एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी मनेंद्रगढ़ की संयुक्त टीम ने उजियारपुर में लाखों की अवैध लकड़ी जप्त की है।

forest department raid: डीएफओ मनीष कश्यप ने बताया कि कई दिनों से अवैध लकड़ी कटाई और तस्करी की सूचना मिल रही थी। बुधवार सुबह  मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि उजियारपुर के कुछ घरों में भारी मात्रा में लकड़ी रखी गई है। इस सूचना पर बिहारपुर और मनेंद्रगढ़ रेंज के स्टाफ की जॉइंट टीम बनायी गई और संबंधित घरों में छापामार कार्यवाही की गई, जिसमें 2 घनमीटर सागौन लकड़ी बरामद हुई। लकड़ी फर्नीचर मार्ट में उपयोग के लिए रखी गई थी।

forest department raid: ग्राम पंचायत उजियारपुर के फर्नीचर कांट्रेक्टर के घर पर भी  छापामार कार्यवाही की गई है।  तीन-चार घरों में की तलाशी ली गई, जिसमे बड़े पैमाने पर इमारती लकड़ी समेत सागौन की बल्ली भी मिली।डीएफओ ने बताया कि आगे की कार्यवाही जारी है और जल्द ही आरोपियों को सलाख़ों के पीछे भेजा जाएगा।  फर्नीचर मार्ट को भी सील करने की कार्यवाही की जाएगी।

Previous articleCG Weather update: छत्तीसगढ़ में गरज-चमक के साथ होगी जोरदार बारिश, मौसम विभाग का यलो अलर्ट 
Next articleMiddlemen in liquor purchase ended: विष्णुदेव सरकार ने शराब से बिचौलिया प्रथा हटाने लाइसेंस सिस्टम किया खत्म, अब सीधे विनिर्माता से खरीदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here