जयपुर। राजस्थान में सियासत को लेकर सीएम अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच लंबे समय से चली आ रही खींचतान कांग्रेस की बड़ी बैठक में एक अहम डील के बाद खत्म हो गई। अशोक गहलोत से नाराज चल रहे सचिन पायलट द्वारा दिए गए बयान के मुताबिक उनसे पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि भूलो, माफ करो और आगे बढ़ो. राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने ये टिप्पणी उस वक्त की है, जब खरगे और राहुल गांधी ने राजस्थान के कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक की , जिसमें एकजुट होकर आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया गया ।


गहलोत से खत्म हुए
पायलट के मतभेद?


इस बैठक के बाद कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ये संकेत दिया था कि राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित नहीं करेगी। वहीं, अशोक गहलोत के साथ मतभेदों को खत्म करके आगे बढ़ने का स्पष्ट संकेत देते हुए सचिन पायलट ने कहा कि अशोक गहलोत उम्र में मुझसे बड़े हैं। उनको ज्यादा अनुभव है , उनके कंधों पर बड़ी जिम्मेदारियां हैं।

Previous articleस्कूली व यात्री बसों में लगेंगे जीपीएस और पैनिक बटन, परिवहन विभाग ने शुरू की तैयारी
Next articleदिल्ली में भारी बारिश, सरकार ने घोषित की स्कूलों में छुट्टी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here