रायपुर । भाजपा के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक कल 27 अगस्त को होने जा रही है जिसमें तेलंगाना के साथ ही छत्तीसगढ़ विधानसभा के चुनाव के लिए प्रत्याशियों का ऐलान किया जा सकता है। इस बीच छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने अपने निवास में आए केशकाल विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आईएएस की नौकरी छोड़ कर दो दिन पहले ही भाजपा में शामिल हुए नीलकंठ सिंह टेकाम को इस सीट से प्रत्याशी घोषित कर दिया।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक 27 अगस्त को भाजपा की केंद्रीय चुनाव समित की 27 अगस्त को नई दिल्ली में होने वाली बैठक में छत्तीसगढ़ के 25 से लेक 30 प्रत्याशियों की घोषणा हो सकती है। भाजपा छत्तीसगढ़ विधानसभा की 90 सीटों में से 21 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा पहले ही कर चुकी है। डा. रमन सिंह द्वारा केशकाल सीट से प्रत्याशी के रूप में नीलकंठ सिंह टेकाम के नाम की घोषणा पर मुहर लगा दी जाती है तो उसके घोषित प्रत्याशियों संख्या 22 हो जाती है।