छत्तीसगढ़ की राजनीति में चुनावों से पहले व्यक्तिगत छींटाकशी शुरू , एमसीबी जिले में माहौल गरमाया
मनेन्द्रगढ़ । छत्तीसगढ़ की राजनीति में व्यक्तिगत छींटाकशी शुरू हो गई है । भाजपा नेता और पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है , जिसमें वह खुद को पीने वाला और अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी मौजूदा कांग्रेस सरकार में संसदीय सचिव गुलब कमरो को उनके लिए दारू ढोने वाला बता रहे हैं।

भैयालाल के कांग्रेस विधायक गुलाब कमरो को लेकर इस विवादित बयान से जिले की राजनीति गरमा गई है। रजवाड़े ने कहा 4 महीना बचा है आपका विधायक फिर आरटीआई लगाएगा और भैयालाल के लिए दारू ढोएगा। वह यही नहीं रूके और यह भी कहा कि गुलाब सिंह जब विधायक थे, उसके घर मे गुलाब कमरो रहता था, खाना बनाता था और हमारे लिए दारू ढोके लाता था। जनकपुर में आयोजित भाजपा कीआक्रोश रैली के सभा मंच से यह बयान दिया गया। यह रैली भरतपुर के भाजपा नेता जनपद उपाध्यक्ष दुर्गाशंकर मिश्रा की गिरफ्तारी के विरोध में निकाली गई थी। गौरतलब है कि जमीन संबंधी एक प्रकरण को लू तहसीलदार से बदसलू के आरोप में पिछले दिनों दुर्गाशंकर को गिरफ्तार किया गया था। इस गिरफ्तारी में भाजपा के लोग ग्लास कमरो की भूमिका देख रहे हैं। सभा मंच से भैयालाल ने जब यह बयान दिया मंच पर और सामने बैठे लोग हंसते हुए तालियां बजा रहे थे।

भैयालाल की दिमागी हालत खराब, नशे में
धुत्त होकर दे रहे थे भाषण


पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े के बयान पर विधायक गुलाब कमरो ने कहा कि भैयालाल की दिमागी हालत सही नही है, इसलिए अशोभनीय बयानबाजी कर रहे हैं। रजवाड़े नशे में धुत्त होकर भाषण दे रहे थे। पहले अपना चरित्र देखें फिर दूसरो पर टिप्पणी करें । विधायक कमरो ने कहा कि भैयालाल को मानहानि का नोटिस भी भेजूंगा। उन्होंने अपने ही सरकार की महिला संसदीय सचिव के साथ ही अम्बिका सिंहदेव व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर भी अश्लील टिपण्णी की थी

Previous articleन्यायधानी मेरी कर्मभूमि, कभी इसे भूल सकता ना ही कभी इसका ऋण चुका सकता-जस्टिस मिश्रा
Next articleआईएएस की तैयारी करने शहर आए युवक की त्रिकोणीय प्रेम संबंध में हत्या, तीन गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here