रायपुर । केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने छत्तीसगढ़ में सरकारी निर्माण कार्यों में गोबर पेन्ट के इस्तेमाल के निर्णय के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जमकर तारीफ की है। आज एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि सरकारी विभागीय निर्माणों में गोबर से बने प्राकृतिक पेंट के इस्तेमाल का आग्रह करते हुए अधिकारियों को निर्देश देने के लिए मैं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का अभिनंदन करता हूं। उनका यह निर्णय सराहनीय और स्वागत योग्य है।

श्री बघेल ने इस प्रशंसा के लिए श्री गडकरी को सादर धन्यवाद कहा है।। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार के इस कर्मयोग को एक “कर्मयोगी” ही समझ सकता है। सिर्फ बातों से नहीं, नेक इरादों से देश और प्रदेश दूसरों के लिए प्रेरणा बनते हैं।गोधन और श्रम का सम्मान गांधी का रास्ता है। हम उसी पर आगे बढ़ रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी नरवा, गरूआ, घुरवा और बारी योजना के तहत स्थापित गौठानों में दो रुपए किलो की दर से खरीदे जा रहे गोबर से समूह की महिलाएं पेन्ट तैयार कर रही है। सरकारी निर्माण कार्यों में इसके इस्तेमाल से इन महिलाओं को जहां प्रोत्साहन मिलेगा वहीं इससे पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिलेगी।

Previous articleरामराज्य की परिकल्पना सभी के प्रयास से ही होगी साकार – अंकित
Next articleआरक्षण विवाद, सीएम बोले- यह गवर्नर के अधिकार से बाहर, लेकिन जिद पर अड़ी हैं तो जवाब देंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here