नरेंद्र कुमार रात्रे, कोरबा। Gambling in the Forest: पुलिस ने जंगल में टेंट लगाकर जुआ खेल रहे 5 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। वहां से 11 मोटरसाइकिलें जब्त की गई हैं। समझा जा रहे 6 जुआरी पुलिस से बचकर भागने में सफलता हो गए। पकड़े गए जुआरियों से करीब 45 हजार नकद जब्त किए गए हैं।

Gambling in the Forest: पुलिस के अनुसार अंकित महंत पिता कौशल महंत उम्र 39 वर्ष निवासी त्रिमूर्ति टॉकीज़ के पास चाँपा ज़िला जाँजगीर चाँपा , रामकिशोर राठौर पिता देवी प्रसाद राठौर उम्र 62 वर्ष साकिन नूतन कालोनी जाँजगीर चाँपा,  अशोक पंडा पिता लक्ष्मीधर पंडा उम्र 49 वर्ष साकिन थानापारा चाँपा, दिनेश कुमार टंडन पिता छातराम टंडन उम्र 40 वर्ष साकिन बरबसपुर कर्रानाला ज़िला कोरबा ,  मुकेश मेहरा पिता पंचराम मेहरा उम्र 24 वर्ष साकिन चेकपोस्ट बॉल्को, उपेन्द्र राठौर पिता रामचंद्र राठौर उम्र 48 वर्ष साकिन वार्ड क्र 12 जाँजगीर को जुआ एक्ट के तहू गिरफ्तार किया गया है। 

Gambling in the Forest:  मुखबिर से सूचना मिली  थी कि चिचोला जंगल में कुछ लोग  जुआ खेल रहे हैं। चिचोला रोड से 2 कि.मी. जंगल के अंदर जुआ फड़ में रेड की कार्यवाही की गई। पुलिस को देखकर जुआरी भागने लगे, जिन्हें दौड़ाकर पुलिस टीम द्वारा 6 जुआरियों को पकड़ा गया। फड़ से नगदी रक़म 44850.00 एवं 11 मोटर साइकिल तथा 5 नग मोबाइल  जब्त किए गए हैं। अन्य जुआरी जो पुलिस  टीम को देखकर भागे है, उनकी तलाश की जा रही है। उक्त कार्यवाही में प्रआर सचिन नवनीत, आर झंगल मँझवार, श्याम एक्का और नितेश निवासी शामिल थे।

Previous articleHusband turned out to be murderer: पत्नी की करेंट से मौत की सूचना पुलिस को दी, जांच में गला दबाकर हत्या का मामला निकला
Next articleBJP’s membership campaign: सूरजपुर जिले में डेढ़ लाख नए सदस्य बनाएंगे, मनाया जायेगा संगठन महापर्व-बाबूलाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here