चार निकेतनों के बीच होंगे मुकाबले
बिलासपुर । शासकीय उन्नत शिक्षा अध्ययन संस्थान बिलासपुर में आज दिनांक 17 जनवरी 2023 से वार्षिक क्रीड़ा उत्सव का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य श्रीमती रमाकांति साहू के मुख्य आतिथ्य में प्रातः 7.30 बजे से होने जा रहा है। खेलों के लिए प्रशिक्षणार्थियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। यह खेल प्रतियोगिता दो सोपान में सम्पन्न होगा। प्रथम सोपान में व्हालीबाल, खो-खो, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, क्रिकेट व रोप जंप की प्रतियोगिता होगी वहीं द्वितीय सोपान में 100मी., 200मी., 400 मी. 800 मी. दौड़, उंची कूद, लंबी कूद, हाफ स्टेप जंप, गोला फेंक, तवा फेंक, भाला फेंक व सुरीली कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता आयोजित होगी। इन सभी खेलों के लिए महाविद्यालय में अध्ययनरत सभी प्रशिक्षणार्थियों को चार निकेतन सत्यम निकेतन, शिवम निकेतन, सुंदरम निकेतन और मधुरम निकेतन में विभाजित किया गया है। खेल के लिए मैदान तैयार करने में प्रशिक्षणार्थियों का उत्साह देखने लायक था। संपूर्ण खेल प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए विधिवत समिति बनाते हुए प्रशिक्षणार्थियों को जवाबदारी सौंपी गई हैं वहीं खेल प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए पृथक पृथक खेल हेतु महाविद्यालयीन आचार्यों को जवाबदेही दी गई है। व्हाली बाल की जिम्मेदारी श्रीमती रश्मि पाण्डेय, डॉ. डी. के. जैन डॉ. श्रीमती महालक्ष्मी श्रीमती प्रीति तिवारी, सौरभ सक्सेना, श्रीमती वंदना रोहिल्ला, विद्याभूषण शर्मा, पवन पाण्डेय, सुश्री आशा बनाफर श्रीमती निधि शर्मा को दी गई है वहीं खो-खो की जिम्मेवारी डॉ. श्रीमती सुदेशना वर्मा, डॉ. संजय एम.आयदे. सुश्री छाया शर्मा, श्रीमती राजकुमारी महेन्द्र, श्री अभिषेक शर्मा, डॉ. सलीम जावेद, डॉ. गीता जायसवाल को सौंपी गई है, इसी क्रम में श्री राजेश गौरहा. डॉ. ए. के. पोद्दार, डॉ. व्ही. बी. रमणाराव, श्रीमती मनीषा वर्मा, श्रीमती नीला चौधरी, डॉ. (श्रीमती) चन्दना पाल और श्री नूर मोहम्मद रिजवी को टेबल टेनिस की जिम्मेदारी सौंपी गई है तो बैडमिंटन का जिम्मा श्री अभिषेक शर्मा, डॉ. (श्रीमती) अजीता मिश्रा, डॉ. (श्रीमती) रजनी यादव, श्रीमती अंजना अग्रवाल, श्रीमती रश्मि पाण्डेय, श्री पवन पाण्डेय और श्री दुष्यंत चतुर्वेदी को दिया गया है तथा क्रिकेट का दायित्व डॉ सलीम जावेद, श्री अभिषेक शर्मा, श्री विद्याभूषण शर्मा और श्री पवन पाण्डेय एवं रोप जम्प की कमान सुश्री छाया शर्मा, डॉ. (श्रीमती) अजीता मिश्रा, श्रीमती कीर्ति तिवारी, श्रीमती राजकुमारी महेन्द्र श्रीमती वन्दना रोहिल्ला तथा श्रीमती संतोषी फर्वी को सौंपा गया है। खेल का समन्वयक करीम खान और संरक्षक श्रीमती रमाकांति साहू प्राचार्य होंगे।इसकी जानकारी महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी एवं आयोजन
समन्वयक करीम खान ने दी।