जगदलपुर। Ganga snan:  महाकुंभ के पावन अवसर पर जहां देश भर में करोड़ों श्रद्धालु प्रयागराज में गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं, वहीं छत्तीसगढ़ में एक अनूठी पहल के तहत जेल में बंद कैदियों को भी गंगा जल से स्नान करने का मौका मिला। राज्य के गृहमंत्री विजय शर्मा की विशेष पहल पर यह व्यवस्था की गई। इसके तहत प्रदेश की 5 सेंट्रल जेलों, 20 जिला जेलों और 8 उप-जेलों में बंद सौकड़ों कैदियों ने गंगा जल से स्नान किया। इस पहल ने कैदियों को धार्मिक और आध्यात्मिक अनुभव प्रदान करने का एक नया आयाम जोड़ा।

जगदलपुर सेंट्रल जेल में गंगा स्नान

Ganga snan:   जगदलपुर सेंट्रल जेल में भी मंगलवार को यह खास आयोजन हुआ। जेल अधीक्षक आर.आर. राय ने बताया कि जेल में बंद 550 कैदियों ने गंगा जल से स्नान किया। उन्होंने कहा, “देश भर में करीब 60 करोड़ लोग महाकुंभ में प्रयागराज पहुंचकर गंगा स्नान कर रहे हैं। इस पवित्र अवसर को देखते हुए जेल के कैदियों ने भी इच्छा जताई कि उन्हें गंगा जल से स्नान का अवसर मिले। उनकी भावनाओं को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने यह विशेष व्यवस्था की।”

सरकार की पहल और तैयारी

Ganga snan:  गृहमंत्री विजय शर्मा के निर्देश पर गंगा जल को जेलों तक पहुंचाने का प्रबंध किया गया। यह जल विशेष रूप से प्रयागराज से मंगवाया गया ताकि कैदियों को पवित्र स्नान का अनुभव मिल सके। जगदलपुर सेंट्रल जेल में सुबह से ही इसकी तैयारियां शुरू हो गई थीं। जेल प्रशासन ने स्नान की व्यवस्था को व्यवस्थित और सुरक्षित तरीके से संपन्न कराया। कैदियों ने इसे एक अनोखे अनुभव के रूप में लिया और सरकार की इस पहल की सराहना की।

Previous articleACB raid: गंभीर धाराएं नहीं लगाने एएसआई ले रहा था 15 हजार, एसीबी  ने पकड़ा
Next articleRoad accident : महाशिवरात्रि पर शिव दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो कंटेनर से टकराई, 4 की मौत, 7 घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here