• होगा भव्य आयोजन
सूरजपुर। Ganga Dussehra: रेणुका नदी के पावन तट पर भव्य गंगा दशहरा पर्व वैदिक रीति से मनाने की तैयारियाँ जोरों पर हैं। आयोजन समिति द्वारा 5 जून गुरुवार को हनुमान मंदिर परिसर नया पुल के पास, एनएच-43, बिश्रामपुर में आयोजित होने वाला यह महापर्व श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक ऊर्जा से भर देने वाला होगा।
Ganga Dussehra: आयोजन की शुरुआत 4 जून की रात्रि 10 बजे से अखंड शिव पंचाक्षरी हवन से होगी, जिसमें 11,000 वैदिक आहुतियाँ दी जाएंगी। 5 जून को प्रातः 5 बजे से 10 बजे तक रुद्राभिषेक, पार्थिव शिवलिंग पूजन, पंचाक्षरी हवन और माँ गंगा महाआरती संपन्न होगी। इसके पश्चात 10 बजे सत्संग का आयोजन होगा।सायं 5 से 7 बजे तक माँ गंगा पूजन, 1000 दीपों से महाआरती एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। रात्रि 7 बजे पुनः सत्संग के साथ यह पावन आयोजन संपन्न होगा।हवन और पूजन में भाग लेने के लिए इच्छुक श्रद्धालु 7509727070, 9826454129, 7089671957, 7000723155 पर संपर्क कर पंजीयन करा सकते हैं।
Ganga Dussehra: यह पर्व न केवल आध्यात्मिक जागरण का माध्यम बनेगा, बल्कि नदी, जल, वनों और संस्कृति के संरक्षण का सामूहिक संकल्प भी दोहराया जाएगा। आयोजन समिति ने समस्त श्रद्धालुजनों से उत्साहपूर्वक सहभागी बनने की अपील की है।

