अतुलकान्त खरे
बिलासपुर (Fourthline)। बिलासपुर में गंगा इमली के पेड़ विलुप्ति की ओर हैं। नियमित रोपाई ना होने से यह स्थिति सामने आ गई है । सड़क किनारे के कई बड़े-बड़े पेड़ चौड़ीकरण की बलि चढ़ चुके हैं । कभी मंगला रोड पर 7 से 8 गंगा इमली के पेड़ थे जो अब सिर्फ पीछे फार्म क्षेत्र में ही एक आध बचा है। एक समय था जब बिलासपुर में गंगा इमली खूब बिका करती थी। फरवरी के अंत तक सब्जी बाजार में जगह-जगह गंगा इमली के ढेर दिखाई देते थे । अब इक्का-दुक्का जगह पर ही यह मिलती है बिलासपुर के बाजार में तखतपुर और पांडातराई से गंगा इमली आती है । इसके पेड़ बहुत बड़े-बड़े और कटीले होते हैं। गंगा इमली में भरपूर प्रोटीन, वसा, कार्बोहाइड्रेट, फास्फोरसौर थाइमिन होता है , जिसके ।कारण इसका आयुर्वेदिक महत्व है । डायबिटीज के रोगियों के लिए यह अमृत है।

बिलासपुर में पहले गंगा इमली के पेड़ बहुतायत में थे पर अब इक्का-दुक्का ही बचे हैं। कृषक भगवान दास ने Fourthline को बताया की कांटेदार होने के कारण इसका रोपण कम हो गया है। मुंगेली रोड पर सड़क के किनारे बहुत से पेड़ थे , जो चौड़ीकरण की भेंट चढ़ चुके हैं। इसके बाद दोबारा गंगा इमली के पेड़ नहीं लगाए गए। नजदीकी गांव में इसके पेड़ हैं। मुंगेली तखतपुर पांडातराई के पास अभी गंगा इमली होती है, जो फरवरी से मार्च के बीच लगातार सप्लाई होती रहती है। कृषि वैज्ञानिक डॉ एके अग्रवाल बताते हैं कि इसे जंगल जलेबी भी कहा जाता है। यहआकर्षक हरे रंग की होती है। पकने पर इसके फल लाल गुलाबी हो जाते हैं। इसमें काले रंग के बीज होते हैं जिसे खाते समय निकाल दिया जाता है । यहां छत्तीसगढ़ में इसे सीधे भी खाते हैं और गुड़ मिलाकर चटनी भी बनाते हैं।
आयुर्वेदिक महत्व
गंगा इमली त्वचा रोग और मधुमेह में बहुत कारगर है इसके पेड़ की छाल में मधुमेह को नियंत्रित करने वाले तत्व होते हैं डॉक्टर के के जयसवाल बताते हैं कि मधुमेह बनाने वाले चूर्ण में इसकी खाल का भी मिश्रण किया जाता है जो काफी प्रभावी होता है यह विलायती इमली के नाम से तमिलनाडु केरल महाराष्ट्र पश्चिम बंगाल और आंध्र मैं मशहूर है इसमें विटामिन सी भी होता है साथ ही एंटीऑक्सीडेंट एंटी डायबिटीज और कैंसर रोधी भी होता है कैंसर की दवाइयों में भी इसका उपयोग किया जाता है एग्जिमा बुखार गले में खराश और मुंहासे को भी यह खत्म कर सकता है इसके नियमित सेवन से ब्लड शुगर नियंत्रित रहती है यदि किसी व्यक्ति को किडनी का इंफेक्शन हो गया है तो इसके नियमित सेवन से सिडनी एकदम स्वस्थ हो सकती है

काढ़ा लाभदायक

कृषि विशेषज्ञ डॉक्टर बी बी ब्यौहार बताते हैं इसका काढ़ा बेहद लाभदायक होता है या एक साथ कई बीमारियों को ठीक करता है बिलासपुर में इसका रोपण ना होना दुखद है बिलासपुर के कृषको और प्रशासन को इस और ध्यान देना चाहिए।

जनजागरण करेंगे
पर्यावरणविद आरपी सिंह ने Fourthine को बताया किसके रोपण की योजना बनाएंगे और जन जागरण करेंगे उल्लेखनीय है आरपी सिंह नीम पीपल सहित 1000 से ज्यादा पौधे लगा चुके हैं उन्होंने बताया पर्यावरण समितियों से इस बारे में बात की जाएगी।

Previous articleकवि व इतिहासकार डॉ संजय अलंग को 18 फरवरी को दिया जाएगा सूत्र सम्मान
Next articleकिसान नेता राकेश टिकैत आज बिलासपुर में, हसदेव बचाओ आंदोलन के कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here