रायपुर। Ganja smuggling: सरायपाली के पूर्व विधायक किस्मत लाल नंद के दामाद सूर्यकांत नंद को सारंगढ़ से सरायपाली बॉर्डर में  गांजा तस्करी करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पत्नी DSP के पद पर आसीन है।

Ganja smuggling: जानकारी के अनुसार डोंगरीपाली थाना पुलिस बल ने इनोवा गाड़ी से 2 क्विंटल गांजा बरामद किया है। वह गाड़ी पूर्व कांग्रेस विधायक के बेटे के नाम पर आरटीओ में रजिस्टर्ड है। पुलिस ने गाड़ी और गांजा जब्त कर लिया है, लेकिन वाहन चालक मौके पर से फरार हो गया। बरामद किए गए गांजा की कीमत लगभग 30 लाख रुपए बताई जा रही है।

Ganja smuggling: पूर्व विधायक किस्मतलाल नंद ने माना- गाड़ी उनकी है मामले में पूर्व विधायक किस्मतलाल नंद ने माना कि, गाड़ी उनके बेटे अंकित नंद के नाम पर ही रजिस्टर है। उन्होंने कहा कि, मुझे रात 2 बजे घटना की सूचना मिली। गाड़ी 12 बजे से घर पर नहीं थी। हमारे पास तीन ड्राइवर हैं लेकिन यह पता नहीं है कि, गाड़ी उस वक्त कौन चला रहा था।

Previous articleNew Possibilities: छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए लाएं नेशन कमीशन फॉर एलाइड एंड हेल्थ केयर प्रोफेशन्स एक्ट
Next articleRoad Accident: क्रिसमस की खुशियां मातम में बदलीं, सड़क हादसे में पति-पत्नी और बेटे की मौत 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here