सूरजपुर। Garba in SRVM: नवरात्र में इन दिनों शहर भक्तिमय वातावरण में डूबा हुआ है।  साधु राम विद्या मंदिर में गरबा नाइट  का आयोजन कर नवरात्रि उत्सव मनाया गया। 

Garba in SRVM: गरबा नाइट  का शुभारंभ अतिथि के रूप में उपस्थित मिसेस कलेक्टर श्रीमती गीतांजली तिवारी एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदीनी साहू द्वारा मां दुर्गा के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। स्कूल के म्यूजिक टीचर केसी पुरी ने मधुर भजन सुनाया। स्कूल के पूर्व माध्यमिक कक्षा की छात्राओं ने गरबा नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी। छात्राओं  के साथ-साथ अभिभावकों ने भी  गरबा नृत्य किया। निलेश इवेंट के गायक कलाकारों और म्यूजिक टीम ने गरबा नाइट में समा बांध दिया।

Garba in SRVM: गरबे में सूरजपुर नगर के साथ-साथ श्रीनगर जैसे दूरस्थ क्षेत्रों के स्कूली छात्र-छात्राओं के अभिभावकों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में विद्यालय के डायरेक्टर डॉ राहुल अग्रवाल,पी आर ए परिवार के सदस्य , प्राचार्य  प्रभाकर   एवं उपप्राचार्य  डी डी तिवारी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते रहे।  स्कूल के स्टाफ, एसआरपीआर हॉस्पिटल के स्टाफ, अभिभावक और छात्र-छात्राओं ने गरबे में हिस्सा लिया।

Previous articleNaxal operation: केन्द्रीय गृहमंत्री ने की छत्तीसगढ़ सरकार की तारीफ, कहा- नक्सल मोर्चे पर देंगे पूरा सहयोग 
Next articleNational Painting Competition: राष्ट्रीय चित्रकला स्पर्धा में बिलासपुर की छात्रा रागिनी ध्रुव की पेंटिग को प्रथम पुरस्कार 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here