रायपुर। छत्तीसगढ़ में भी आम जनता को 500 रुपए में सिलेंडर मिल सकता है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसके संकेत दे दिए हैं। पत्रकारों से चर्चा करते हुए श्री बघेल ने कहा कि राजस्थान में किया गया है, कुछ तो घोषणा के लिये रखना पड़ेगा। घोषणा समिति में सब आएगा। इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि विधानसभा चुनाव में जीत के बाद जब दोबारा कांग्रेस की सरकार आएगी तो जनता को 500 रुपए में सिलेंडर मिल सकता है।

गुरु पूर्णिमा के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने राजनीतिक गुरु के बारे में कहा कि मेरे राजनीतिक गुरु वासुदेव चंद्राकर थे, वो बड़े कद्दावर नेता थे। उसके बाद चंदूलाल चंद्राकर जी रहे। बाद में दिग्विजय सिंह का सानिध्य मिला। आम कार्यकर्ता से ही अब सीखने को मिलता है। महाराष्ट्र की राजनीतिक गतिविधि को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि सेंट्रल एजेंसियों के माध्यम से पहले शिवसेना की तोड़ा गया और अब एनसीपी को तोड़ा गया है। कुछ दिन पहले ही एनसीपी के नेता के यहां छापा पड़ा। जैसे ही वो पार्टी छोड़कर आए, मंत्रिमंडल में जगह मिल गई।

Previous articleअब राज्य के 27 जिला अस्पतालों में किडनी के मरीजों को निशुल्क डायलिसिस की सुविधा
Next articleहरेली के लिए वन विभाग उपलब्ध कराएगा गेड़ी, वन विभाग के कार्यालयों और सी-मार्ट के जरिए बिक्री

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here