बिलासपुर । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक कार्यालय के पूर्व दिशा के दोनों गेट कर्मचारियों लिए बंद कर दिए जाने और सिर्फ महाप्रबंधक व वीआईपी के लिए ही खोलने का मजदूर कांग्रेस ने कड़ा विरोध किया है। मजदूर कांग्रेस ने कहा है कि गेट कर्मचारियों के लिए नहीं खोले गए तो 14 नवंबर को धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर कांग्रेस के शाखा सचिव वीवीआर मूर्ति ने इस संबंध में रेलवे के कार्मिक प्रबंधक को पत्र लिखा है और बताया है कि कर्मचारियों के लिए गेट बंद कर दिए जाने के बारे में आरपीएफ अधिकारियों का कहना है कि महाप्रबंधक के निर्देश पर ऐसा किया गया है। पहले दोनों गेट कर्मचारियों तथा आम लोगों के लिए भी खुले रहते थे। श्री मूर्ति ने कहा है कि गेट बंद होने से कर्मचारियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। पैदल आने-जाने वाले कर्मचारी लंबी दूरी तय करके ऑफिस पहुंच रहे हैं। रेलवे मजदूर कांग्रेस ने गेट सबके लिए नहीं खोलने पर 14 नवंबर को धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है