छत्तीसगढ़ पोर्टल का शुरू हुआ ट्रायल

नई दिल्ली। किसान अब अपनी समस्या सीधे केंद्र सरकार को बता पाएंगे, जिसके लिए सरकार ने ग्रीवेंस रिड्रेसल पोर्टल लांच किया है। कृषक ग्रीवेंस रिड्रेसल पोर्टल पर किसान बीज, खाद, फसल बीमा हो या अन्य शिकायत कर सकेंगे। रिपोर्ट के अनुसार फसल बीमा योजना का लाभ नहीं मिलने पर कार्रवाई हो सकेगी। बीज, फर्टिलाइजर नहीं मिलने की शिकायत सरल होगी। जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में इसका ट्रायल शुरू हो गया है।
रिपोर्ट के अनुसार केंद्र सरकार किसानों के शिकायत के निपटारे के लिए किसान ग्रीवेंस रिड्रेसल पोर्टल लाने वाली है। भारत सरकार ने छत्तीसगढ़ में इसका ट्रायल शुरू कर दिया है। पोर्टल पर किसान अपने सुझाव भी दे सकेंगे। पूरे देश में पोर्टल 1 जनवरी को लॉन्च हो सकता है। कृषक अपनी शिकायत एसएमएस, कॉल और ऐप के जरिए कर सकते है। कंप्लेंट्स के निपटारे के लिए तीन स्तर की कार्ययोजना बनाई गई है।

इसी महीने आएगी सम्मान निधि की अगली किस्त

पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को 13वीं किस्त का इंतजार है। इसी महीने के आखिरी तक कृषकों के खाते में पैसे ट्रांसफर हो सकते है। पीएम योजना से जुड़े उन किसानों के किस्त के पैसे अटक सकते हैं। जिन किसानों ने ई-केवाईसी नहीं करवाई है। सभी लाभार्थी के लिए ये जरूरी है। किसान अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर ई-केवाईसी करवा सकते हैं। इसके अलावा किसान पोर्टल के जरिए भी ई-केवाईसी कर सकते हैं।

Previous articleघर बनाना होगा महंगा, सर‍िये व सीमेंट की कीमतें अभी और बढ़ेंगी
Next articleनए साल से उद्योगों को लिंकेज का कोयला नहीं, सरकार ले सकती है बड़ा फैसला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here