बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे SECR के बिलासपुर रेल मंडल के शहडोल स्टेशन पर बुधवार को बड़ा हादसा हो गया है, जहां रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक मालगाड़ी को पीछे से आ रही दूसरी मालगाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि मालगाड़ी में आग लग गई।

इस हादसे में एक लोको पायलट की मौत हो गई है। वहीँ चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लोको पायलट का नाम राजेश प्रसाद बताया जा रहा है जो बिहार के मुजफ्फरपुर का जिले रहने वाला था।

बताया जा रहा है कि शहडोल सेक्शन के बीरसिंहपुर रेलवे स्टेशन में रेड सिग्नल न देख पाने की वजह से यह हादसा हुआ है। इस हादसे के बाद बिलासपुर से रेल अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। बचाव कार्य शुरु कर दिया गया है। फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

बताया जा रहा है कि मालगाड़ी बिलासपुर आ रही थी, इसी दौरान यह हादसा हो गया। घटना के बाद इस रुट से जाने वाली गाड़ियों को रोक दिया गया है। बचाव कार्य के बाद आवागमन वापस शुरू करने का काम चल रहा है। फिलहाल यात्रियों को बस से भेजा जा रहा है।

Previous articleस्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने रोज 10 हजार कोरोना टेस्ट करने दिए निर्देश, नियंत्रण और बचाव के प्रयासों की समीक्षा
Next articleबिलासपुर आए इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर कोरोना पॉजिटिव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here