जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के विकास का बजट वित्त मंत्री ओपी चौधरी के द्वारा आज विधानसभा में पेश किया गया है। इससे निश्चित ही प्रदेश के विकास में गति आएगी। सुनीता ने कहा कि सरकार का पूरा बजट ज्ञान (GYAN)पर केन्द्रित है,  जिसमें G यानी गरीब, Y यानी युवा, A  यानी अन्नदाता और A यानी नारी का समुचित विकास निहित है। 

भाजपा अजा मोर्चा की प्रदेश मंत्री श्रीमती सुनीता पाटले ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जांजगीर-चांपा सहित प्रदेश में सिंचाई बांधों के लिए 72 करोड़ रुपए का प्रावधान , सिंचाई के लिए रकबे के विस्तार के लिए 3 हजार करोड़ रुपए की राशि का प्रावधान बजट में रखा गया है। केलो परियोजना के नहर निर्माण में 100 करोड़ रुपए से निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा। सडक़ों के लिए 841 करोड़ का प्रावधान रखा गया है। जांजगीर लोकसभा सहित 5 नवीन जिलों में जिला कार्यालयों की स्थापना किया जाएगा। 6 लाख 96 हजार कृषि पंपों को लाभ दिलाने की योजना बनाई गई है। एकल बत्ती के लिए 540 करोड़ का प्रावधान है। 200 करोड़ की लागत से यूनिटी मॉल की स्थापना प्रदेश में की जाएगी। सौर सिंचाई सुविधाओं को विस्तार देने के लिए 170 करोड़ रुपए का बजट में प्रावधान रखा गया है।

Previous articleमौजूदा उड़ानें बरकरार रखने और नई उड़ानों के लिये बनाएंगे मानव श्रृंखला
Next articleराज्य के गरीबों, युवाओं, महिलाओं और किसानों का भविष्य संवारने वाला बजट- बाबूलाल 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here