नई दिल्ली। GST Council Meet: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई 54वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए।  कैंसर की दवाओं, नमकीन जैसे खाद्य पदार्थों पर टैक्स घटाया गया है। धार्मिक पर्यटन के लिए हेलीकॉप्टर सेवा पर भी टैक्स कम किया गया है जबकि कार सीट्स पर टैक्स बढ़ा दिया गया है।

GST Council Meet: र्कैंसर की दवाओं पर जीएसटी दर 12% से घटाकर 5% कर दी गई, जिससे इलाज की लागत कम होगी। नमकीन और कुछ स्वादिष्ट खाद्य पदार्थों पर जीएसटी दर 18% से घटाकर 12% की गई है। वहीं, कार सीट्स पर टैक्स बढ़ाकर 28% कर दिया गया है। स्वास्थ्य बीमा पर जीएसटी दर घटाने के लिए एक GoM का गठन किया गया है। धार्मिक पर्यटन के लिए हेलीकॉप्टर सेवा (Helicopter Services) लेने पर 18 फीसदी की बजाय केवल 5 फीसदी जीएसटी चुकाना होगा।

बीमा पर अक्टूबर के बाद फैसला

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में 54वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। बैठक के दौरान, बीमा पर 18% जीएसटी दर की समीक्षा के लिए एक मंत्रियों के समूह (GoM) के गठन की घोषणा की गई। वित्त मंत्री ने कहा, “हमने उन्हें अक्टूबर के अंत तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है, और नवंबर में जीएसटी काउंसिल उनकी सिफारिशों के आधार पर अंतिम निर्णय लेगी।”

धार्मिक पर्यटन सस्ता

जीएसटी काउंसिल (GST Council) ने धार्मिक यात्रा करने वाले लोगों के लिए भी राहत दी है, बता दें कि धार्मिक पर्यटन के लिए हेलीकॉप्टर सेवा (Helicopter Services) लेने पर 18 फीसदी की बजाय केवल 5 फीसदी जीएसटी चुकाना होगा। ऐसे में धार्मिक पर्यटन अब पहले से सस्ता होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शेयरिंग हेलीकॉप्टर सेवा पर 5% और चार्टर्ड सर्विस पर 18% जीएसटी देना होगा।

कार सीट्स पर जीएसटी बढ़ा 

कार सीट्स पर जीएसटी दर को 18% से बढ़ाकर 28% कर दिया गया है, जिससे इन वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि हो सकती है।

Previous articleIndian Railway: मंत्री के जीजा के ट्रेन से गायब होने पर रेलवे के अधिकारी हलाकान, इंटरसिटी की जनरल बोगी में मिले
Next articlePlight of PMGSY road: भारी मालवाहकों से प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क की दुर्दशा, ग्रामीणों का आवागमन दूभर 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here