रायपुर। Guru-disciple face to face: विधानसभा में राजनीतिक गुरु ने अपने चेले से सवाल किया तो मंत्री ने भी ये कहकर उनके प्रति सम्मान प्रकट किया कि ये उनके लिए बड़ा ही भावुक पल है। जिन्होंने राजनीति सिखायी, विधायक बनाया वो उनसे सवाल पूछ रहे हैं। प्रश्नकाल में स्वास्थ्य मंत्री और गृहमंत्री सवालों का जवाब दे रहे थे। इसी दौरान पूर्व मंत्री व विधायक भैयालाल राजवाड़े स्वास्थ्य विभाग के एक सवाल के साथ खड़े हुए।
Guru-disciple face to face: अपने पहनावे को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले भैयालाल राजवाड़े जैसे ही सवाल पूछने के लिए खड़े हुए। विधानसभा अध्यक्ष डा. रमन सिंह ने उनके पहनावे पर चुटकी ली। भैयालाल राजवाड़े ने कहा कि मैं आज यहां स्वास्थ्य विभाग का सवाल पूछने के लिए खड़ा हुआ हूं। मुस्कुराते हुए रमन सिंह बोले- आप बिल्कुल सही बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरे गेटअप की बात हो गयी है, अब मैं स्वास्थ्य विभाग के सेटअप को लेकर सवाल पुछूंगा। भैयालाल राजवाड़े ने पूछा कि बैंकुंठपुर के अस्पतालों में कितने सेटअप क्या है और कितने रिक्त पद हैं। ये रिक्त पद कब तक भरेंगे।
Guru-disciple face to face: मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि बैकुंठपुर जिला अस्पताल में 188 पद स्वीकृत हैं, जिसमें से 77 पद रिक्त हैं। इस वर्ष में 5318 मरीज भर्ती हुए। विधायक भैयालाल रजवाड़े ने कहा कि चिकित्सकों के 25 में 9 पद खाली है, इसकी वजह से मरीजों का यहां इलाज नहीं होता, हर मरीज को यहां से रेफर कर दिया जाता है। जवाब में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 15 दिन के अंदर सिविल ऑफिसर और सर्जनों की भर्ती कर दी जाएगी। इस पर विधायक अजय चंद्राकर ने चुटकी लेते हुए कहा कि बोलना ही नहीं, कार्य करना भी होगा। मंत्री ने कहा कि हमने जो घोषनाएं की है, उसे पूरा भी किया है। भैयायलाल राजवाड़े ने कहा कि कई डाक्टर अपने घर पर हास्पिटल खोलकर बैठे हैं। वो अस्पताल में कम और अपने घर पर ज्यादा इलाज करते हैं। घर में दुकान चलाने वाले डॉक्टर आखिरकार कब तक अपनी दुकानदारी चलाएंगे ये कब समाप्त होगा।
Guru-disciple face to face: जवाब में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रेक्टिस करने वाले डॉक्टर अपने घरों में भी मरीजों को देखते है, लेकिन जो नॉन प्रैक्टिस वाले है वो यह नहीं कर सकते। ऐसी शिकायत अगर मिलेगी, तो डॉक्टरों पर कार्यवाही करेंगे। इसी सवाल पर पूरक सवाल करते हुए विधायक जनक ध्रुव ने कहा कि डॉक्टरों की नियुक्ति अतिशीघ्र करने की आवश्यकता है ताकि मरीजों को रेफर करने की प्रक्रिया जल्द से जल्द बंद हो। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 10000 से ज्यादा डॉक्टर सहित स्टॉफ भरने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।
Guru-disciple face to face: विधायक भैयालाल राजवाड़े ने कहा कि यहां बैठे सभी विधायकों से आग्रह है कि अगर कोई डाक्टर मिलता है, तो उन्हें सूचना दें, 24 घंटे के भीतर हम उन्हें नौकरी देंगे। संविदा नौकरी नहीं तो NHM से करायेंगे। छोटे बच्चे हार्ट पेशेंट हो रहे हैं, उन्हे कैंसर भी हो रहा है, इसके लिए क्या स्पेशल डॉक्टरों की व्यवस्था है, डायलिसिस की मशीन भी ठीक नहीं है ये कब तक सुधर पाएगी? मंत्री ने कहा कि, स्पेशलिस्ट डाक्टरों की व्यवस्था अतिशीघ्र की जाएगी। डायलिसिस की सभी मशीनें चालू थीं। विधायक दीपेंद्र साहू ने कहा कि बेमेतरा में भी अस्पतालों में डॉक्टरों की जल्द से जल्द भर्ती कराएं। जवाब में मंत्री ने कहा कि वहां भी भर्ती जल्द की जाएगी।