अम्बिकापुर। राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले विशेष आरक्षित पहाड़ी कोरवा जनजाति की एक नाबालिग लड़की ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

पुलिस  के मुताबिक लखनपुर थाना क्षेत्र के कुन्नी चौकी के अन्तर्गत लब्जी के आश्रित ग्राम सेलरा में 25 जनवरी को कु. कलिस्टा कोरवा आत्मजा प्रेम कोरवा उम्र 14 साल  ग्राम लालमाटी थाना कोतवाली अम्बिकापुर अपने मां के साथ बड़ी बहन की ससुराल ग्राम सेलरा छेरता त्योहार मनाने गई थी, जहां से वह लापता हो गई थी। 30 जनवरी को गांव के समीप एक झाला  (कुटिया) में उसकी लाश फांसी पर लटकी हुई मिली। मकतुला की मां ममता कोरवा ने पुलिस चौकी कुन्नी में नाबालिग लड़की के फांसी लगाकर जान दे देने की सूचना दी । चौकी पुलिस घटनास्थल पहुंच मौका-मुआयना करते हुए नाबालिग लड़की के शव को पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया है। अभी घटना  का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है।पुलिस सूत्रों का कहना  है कि नाबालिग लड़की की दिमागी हालत ठीक नहीं थी। 

Previous articleसुकमा के टेकलगुड़म में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में 3 जवान शहीद, 14 घायल
Next articleधान खरीदी की अंतिम तारीख बढ़ी, शनिवार-रविवार को भी होगी खरीदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here