बिलासपुर (fourthline) । फिलिस्तीन झंडा मामले में जांच करके दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। यह बिलासपुर की शांत फिजा भंग करने की साजिश हो सकती है।
Hate speech: आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए गुरु घासीदास सेवा समिति के संयोजक लखन सुबोध, सामाजिक कार्यकर्ता नंद कश्यप और विधिक सलाहकार प्रियंका शुक्ला ने कहा कि कुछ तत्व बिलासपुर की शांति को भंग करना चाहते हैं इसीलिए ईद और गणेश चतुर्थी के माहौल को देखते हुए इस तरह की हरकत की गई है। पुलिस ने प्रकरण में पांच लोगों पर एफआईआर दर्ज की है ।
Hate speech: प्रियंका शुक्ला ने कुछ वीडियो पत्रकारों को दिखाया और बताया कि हेट स्पीच के जरिए नफरत फैलाने की कोशिश की जा रही है । नंद कश्यप ने कहा जिन लोगों ने गांधी व अन्य राष्ट्रीय नेताओं का अध्ययन किया है वह जानते हैं कि फिलिस्तीन भारत का मित्र देश रहा है और आज भी फिलिस्तीन को भारत से मदद भेजी जाती है। उन्मादी बयान देने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा हमारी संयुक्त समिति शीघ्र फिलिस्तीन इजराइल यूक्रेन और रूस जैसे युद्ध को लेकर एक शांति मार्च निकालेगी।