बिलासपुर – इंदौर उड़ान बंद करने
के विरोध में 17 को कैंडल मार्च
बिलासपुर । हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने बिलासपुर इंदौर उड़ान बंद होने के फैसले का विरोध शुरू कर दिया है। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने सांसद अरुण साव, संसदीय सचिव रश्मि सिंह और एयरपोर्ट क्षेत्र के विधायक धरम कौशिक के घरों के सामने गांधीगिरी की। समिति के लोग राजनेताओ को गुलाब भेट गए और उनके नहीं मिलने पर उनके घरों के दरवाजों पर गुलाब के फूल लगाए । समिति के द्वारा पूर्व सूचना दिएके बाद भी घर पर केवल विधायक धरम लाल कौशिक ही मिले और उन्होंने इस मुद्दे पर नागरिक उड्डयन मंत्री को पत्र लिखने का भरोसा दिलाया।
हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने कहा कि केवल 5 माह पहले शुरू की गई बिलासपुर इंदौर उड़ान को किस आधार पर बंद किया जा रहा है,अलायन्स एयर कंपनी ने कोई कारण नहीं बताया है।अब तक इस फ्लाइट को तीन हजार से अधिक यात्री उपयोग कर चुके है और पर यात्री नहीं मिलने का तर्क झूठा है. समिति ने कहा कि वैसे भी किसी फ्लाइट की एक साल की परफॉरमेंस देखने के बाद ही उस पर कोई फैसला किया जा सकता है.
हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने कहा कि बिलासपुर भोपाल फ्लाइट उड़ान योजना के तहत संचालित थी , जिसे तीन माह में बंद नहीं किया जा सकता, षड़यंत्र के तहत पहले उसे इंदौर की सामान्य फ्लाइट में बदला गया और मात्र 5 महीने में बंद किया जा रहा है।समिति इस गांधीगिरी के बाद 17 मार्च को कैंडल मार्च निकालेगी। इस बीच अगर उड़ान बंद करने का फैसला वापस हो जाए तो ठीक नहीं तो घेराव और बंद जैसे कदम भी उठाये जाएंगे।
गाँधीगिरी करने गए दल में में देवेंद्र सिंह ठाकुर, केशव गोरख, मनोज श्रीवास, महेश दुबे, संजय पिल्लै, समीर अहमद, बद्री यादव, अभय नयायन राय, विनय शुक्ल, दीपक कशयप, अनिल गुलहरे, अमर बजाज, संतोष पीपलवा, एस आर टाटा, चन्दन केशरी, संत कुमार नेताम, चंद्र प्रकाश जायसवाल, नवीन वर्मा. ओम प्रकाश शर्मा, अक्षय जैन और सुदीप श्रीवास्तव शामिल थे।