रायपुर/बिलासपुर । कुशाभाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय (KTU) रायपुर के प्रोफेसर डॉ. शाहिद अली की बर्खास्तगी की कार्रवाई पर अंतरिम राहत देने से हाईकोर्ट ने इंकार कर दिया है। फर्जी दस्तावेज मामले में कुशाभाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय प्रबंधन ने डॉक्टर शाहिद अली से 15 दिन के भीतर जवाब मांगा है।


इसी मामले में शाहीद अली ने विश्वविद्यालय की ओर से बर्खास्तगी के लिए जारी नोटिस पर रोक लगाने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। विश्वविद्यालय कार्यपरिषद ने उन्हें विश्वविद्यालय कार्यपरिषद ने एबीवीपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व केटीयू के प्रोफेसर डॉक्टर आशुतोष मंडावी और संजय द्विवेदी के खिलाफ भी तत्काल कार्रवाई की अनुशंसा की थी।


बता दें कि विश्वविद्यालय कार्य परिषद के सदस्य आवेश तिवारी, डॉ. राममोहन पाठक सहित तीन सदस्यीय जांच कमेटी ने डाॅ. शाहिद अली का दस्तावेज फर्जी होना पाया है। कार्य परिषद की आपात बैठक में डॉक्टर शाहिद अली को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने का फैसला लिया गया था।

Previous articleCG News: कांग्रेस का बूथ चलो अभियान कल से, बस्तर से शुरुआत, शामिल होंगे दिग्गज
Next articleMission 2023: विधानसभा चुनाव पर टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान-भाजपा से कड़ा मुकाबला होगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here