मिर्जापुर। Headless body of a girl found in a suitcase: चुनार रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब पटना से मुंबई जा रही बांबे जनता एक्सप्रेस की जनरल बोगी में रखे लावारिस सूटकेस से पुलिस ने युवती का शव बरामद किया। एक यात्री की सूचना पर पुलिस ने नया दिख रहे लाल रंग का सूटकेस था। सूटकेस को खोला गया तो उसमें अर्धनग्न अवस्था में सिरकटी युवतीकी लाश थी। युवती के शरीर पर चूड़ियां और जेवरात भी मिले हैं। ऐसे में नवविवाहिता होने का शक है।
Headless body of a girl found in a suitcase: माना जा रहा है कि पहचान छिपाने के लिए ऐसा किया गया है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल में जुटी है। वहीं पुलिस पटना से चुनार तक के सभी स्टेशनों पर लगे सीसीटीवी फुटेज से यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि शव कब और कहां से बोगी में रखा गया है। चुनार आरपीएफ प्रभारी मोहम्मद सालिक ने बताया कि पटना से मुंबई जा रही बांबे जनता एक्सप्रेस की जनरल बोगी के एक यात्री ने सुबह 5 बजे कंट्रोल रूम को सूचना दी कि शौचालय के पास एक लावारिस सूटकेस पड़ा है। उस समय ट्रेन मिर्जापुर से चुनार के लिए रवाना हो चुकी थी।
Headless body of a girl found in a suitcase: कंट्रोल रूम से सूचना मिलते ही चुनार स्टेशन पर सुबह लगभग 7 बजे ट्रेन को रोका गया। पुलिस टीम जनरल बोगी में पहुंची और सूटकेस को खोला तो सूटकेस के अंदर अर्धनग्न हालत में युवती की सिरकटी लाश देख दंग रह गई। चूड़ी और जेवर भी शरीर पर थे। ऐसे में युवती के नवविवाहिता होने की आशंका जताई जा रही है। युवती लगभग 30 साल की लग रही है। आरपीएफ प्रभारी ने बताया कि शव की पहचान की कोशिश की जा रही है। स्टेशनों के सीसीटीवी फुटेज से अपराधी का पता लगाया जा रहा है।

