बिलासपुर । ई. राघवेन्द्र राव विज्ञान महाविद्यालय के रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.डा. ए. एल. एस. चंदेल को सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी गई।इस दौरान समस्त महाविद्यालय भावुक था।

डा. चंदेल ने रसायन विज्ञान के क्षेत्र में अपने 40 वर्षों के सेवाकाल में कई उपलब्धियां हासिल कीं और पीढ़ी दर पीढ़ी छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया। वे छत्तीसगढ़ के ऐसे रसायन शास्त्री हैं, जिन्हें रसायन विशेषकर आर्गेनिक रसायन का विशेषज्ञ माना जाता है। डा.चंदेल के सम्मान में रसायन विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा आयोजित विदाई समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में वर्तमान विभागाध्यक्ष डा.डी. पी. साहू , डा. नीति गुप्ता डा. नीना राय एवं डा. अविनाश पाण्डेय भी उपस्थित थे।

समारोह में सर्वप्रथम डा. चंदेल का गुलदस्तों से स्वागत के साथ शाल- श्रीफल भेंटकर उनके प्रति सम्मान व्यक्त किया गया। इस अवसर पर डा. चंदेल ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी और आशा प्रकट की कि वे महाविद्यालय का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने महाविद्यालय के शिक्षक परिवार का सेवाकाल के दौरान सहयोग और समर्थन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह में एमएससी के छात्र-छात्राओं के अलावा पीएचडी स्कालर्स एवं पूर्व छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Previous articleशादी से लौट रहे लोगों का आटो खाई में गिरा, पति-पत्नी समेत 4 की मौत
Next articleछत्तीसगढ़ में 15 जून तक सक्रिय हो जाएगा मानसून, इससे पहले भिगो सकती हैं मानसून पूर्व की मोटी बूंदें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here