fourthline desk आने वाले कुछ दिनों में तापमान तेजी से बढ़ सकता है। पिछले दो हफ्तों के दौरान मौसम रह- रहकर बदलता रहा है। इसका असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी पड़ा है। बड़ी संख्या में लोग वायरल फीवर की भी चपेट में आए हैं। अब भारतीय मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों तेज गर्मी पड़ने का पूर्वानुमान जारी किया है। अगले 5 दिनों में पूर्वी भारत मे गर्मी बढ़ेगी. उत्तर और मध्य भारत मे तापमान सामान्य से ज्यादा होगा । अप्रैल से जून के बीच सामान्य से ज्यादा गर्मी की संभावना है।पूर्वी भारत जैसे ओडिशा, छत्तीसगढ़, झारखंड, वेस्ट बंगाल, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश में लू चलने की संभावना है।पश्चिम में जैसे राजस्थान, गुजरात, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में अप्रैल से जून में तेज लू की संभावना है।