बिलासपुर । छत्तीसगढ़ में बेमौसम बारिश से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। फसलें बर्बाद हो गई हैं। इसी बीच आज, बुधवार को किसानों की समस्या को लेकर आम आमदी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सूरज उपाध्याय ने ‘आप’ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने अनेक गांवों में पहुंचकर किसानों से मुलाकात की और उनकी नष्ट फसलों का अवलोकन किया। उन्होंने पाया कि फसलों को काफी नुकसान हुआ है। खेतों में बारिश का पानी जमा हो जाने से गेहूं, सब्जी समेत अन्य फसलें नष्ट हो गई हैं। इस संबंध में ‘आप’ के सभी जिला अध्यक्षों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए सर्वे कराने और किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा देने की मांग की है।

आप’ के प्रदेश सचिव प्रियंका शुक्ला, सहसचिव डॉ उज्ज्वला कराडे, व कोषाध्यक्ष जसबीर सिंह ने बताया कि प्रदेश में बेमौसम बारिश से राजधानी रायपुर, गौरेला पेंड्रा मरवाही, धमतरी, कुरूद, राजनांदगांव, बेमेतरा समेत अन्य जिलों में किसानों की ग्रीष्मकालीन धान समेत रबी की फसलें और सब्जियां पूरी तरह से नष्ट हो गईं हैं। खेतों में फसलें गिर गई हैं। उन्होंने कहा कि बेमौसम हुई बरसात से खेतों में लहलहाती खड़ी फसलों को काफी नुकसान हुआ है। गेहूं और सब्जी की खेती करने वाले किसान सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। बारिश से सब्जियों में कीड़े लगने से बड़े नुकसान का खतरा बढ़ गया है। धमतरी और कुरूद में किसानों को काफी नुकसान हुआ है, जहां फसलें पूरी तरह से नष्ट हो गई हैं।

बिलासपुर कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने पहुचे प्रदेश के नेताओं के साथ अध्यक्ष गोपाल यादव, जिला सचिव संतोष मेश्राम, राकेश यादव, अरविंद पांडे, प्रमोद पटेल, संजय गढ़वाल ,रवि यादव भागवत साहू, चंद्रा साहू सहित अन्य कार्यकर्ता ने बताया कि इस बेमौसम बारिश से खेती किसानी करने वाले किसानों और सब्जी उत्पादकों को भारी नुकसान हुआ है। लेकिन जिले में अभी तक प्रशासन की ओर से फसलों को हुए नुकसान का सर्वे भी शुरू नहीं हुआ है। हालात इतनी खराब है कि यदि उन्हें शासन से मुआवजा नहीं मिला तो उनकी बुआई व बीज का खर्चा भी नहीं निकल पाएगा।

आम आदमी पार्टी के नेताओ ने कहा कि किसानों के लिए सब्जियां इस मौसम में आय का मुख्य स्रोत हैं। ऐसे में जल्द से जल्द भूपेश सरकार फसलों के नुकसान का सर्वे कराए और किसानों को मुआवजा दे कर उन्हें राहत पहुंचाए। पार्टी के मीडिया प्रभारी इरफान सिद्दीकी ने यह जानकारी दी।

Previous articleनलवा स्पेशल स्टील लिमिटेड स्क्वायर रेक्टेंगुलर पाइप बनाने रायगढ़ में लगाएगा संयंत्र
Next articleनंदकुमार साय इस तरह कब तक डालते रहते दीये में तेल ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here