भानुप्रतापपुर । विधानसभा उपचुनाव के लिए मंगलवार को मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। मतदान के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। उप निर्वाचन हेतु कुल 256 मतदान केंद्रों में सफलतापूर्वक मतदान संपन्न कराया गया। छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने संपूर्ण मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं निर्बाध रूप से संपन्न कराने के लिए निर्वाचन कार्य में संलग्न सभी अधिकारियों-कर्मचारियों और मतदान कर्मियों को धन्यवाद दिया है।
मतदान की समाप्ति के बाद अन-अंतिम आंकड़ों के अनुसार मतदान का कुल प्रतिशत 71.74 रहा। विधानसभा क्षेत्र के 73.25 प्रतिशत पुरूष मतदाताओं और 70.31 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उपचुनाव के नतीजे 8 दिसम्बर को आएंगे।

Previous articleपुनिया की जगह शैलजा छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की नई प्रभारी
Next articleमेडिकल कॉलेज में 4 बच्चों की मौत पर स्वास्थ्य मंत्री ने 48 घंटे में रिपोर्ट मांगी, कहा- दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here