बीजापुर। Heavy Rain in Bijapur: लंबे अंतराल बाद बीजापुर में एक बार फिर शनिवार रात से भारी बारिश के कारण जिले के नदी-नाले उफान पर हैं। जानकारी अनुसार बीजापुर भोपालपटनम नेशनल हाईवे 63 मार्ग पर मोदकपाल के चिंतावागू नदी में बाढ़ आने से मार्ग अवरूद्ध हो गया है।

बीजापुर से गंगालूर मार्ग भी अवरूद्ध हो गया है। पोंजेर, चेरपाल नदी में भारी बारिश से नदी उफान पर है। पोंजेर स्थित 85 सीआरपीएफ कैंप में पानी भर गया है, कैंप के दो मोर्चे डूब गए हैं, हालांकि जवान सुरक्षित हैं। चेरपाल नदी में बाढ से नदी के बस्ती डूबने की स्थिति में है।

जानकारी के अनुसार रात से भारी बारिश से चेरपाल के 50-60 मवेशियों के बहने की सूचना मिली है। मवेशी मालिक इसकी जानकारी जुटाने में लगे हैं। ग्राम चिन्नाजोजेर में बढ़ी नदी में बाढ़ से गांव के 9-10 मवेशियों के भी बहने जानकारी दी गई है।

रेड्डी में 5-6 मोटर साइकिल के नदी में बहने की बात भी सामने आई है, लेकिन इस की आधिकारिक पुष्टि नहीं मिली है। ग्राम कोटेर की बढ़ी नदी में बाढ़ से गांव टापू बन गया है।

बीजापुर से तर्रेम राज्य मार्ग में बासागुड़ा के तालपेरू नदी में बाढ़ से आवागमन अवरूद्ध है। बीजापुर के कोकडापारा नाले में पानी ज्यादा होने से घर में पानी घुस गया। दो मकान के 5 लोगों को घर से सुरक्षित निकाला गया।

Previous articleछत्तीसगढ़ : अब बिजली गई तो उपभोक्ता के मोबाइल पर तुरंत आ जाएगा मैसेज; कॉल सेंटर से फोन भी आएगा
Next article5 से 18 साल के बच्चों के लिए जल्द आएगी Nasal vaccine, भारत बायोटेक ने मांगी अनुमति

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here