सूरजपुर। Helmet distribution: शहर में सड़क सुरक्षा को लेकर एक प्रेरणादायक पहल देखने को मिली, जब विधायक भूलन सिंह मरावी ने कोतवाली के सामने आयोजित यातायात जागरूकता कार्यक्रम में 400 से ज्यादा दोपहिया वाहन चालकों को निःशुल्क हेलमेट वितरित किए। यह पहली बार है जब किसी जनप्रतिनिधि ने सड़क पर आम लोगों की सुरक्षा को केंद्र में रखकर ऐसा कदम उठाया है।
Helmet distribution: यह अभियान केवल हेलमेट बांटने का कार्यक्रम नहीं, बल्कि लोगों को जीवन की कीमत समझाने और यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का एक सार्थक प्रयास था,जो जनजागरूकता बढ़ाने और सुरक्षा को आदत बनाने की दिशा में एक अहम कदम साबित हुआ। इस अवसर विधायक श्री मरावी ने कहा कि जीवन अमूल्य है,और हेलमेट सुरक्षा की पहली शर्त है। यह अभियान हमारी सामाजिक चेतना और जिम्मेदारी का प्रतीक है। हमारा उद्देश्य है कि सड़क पर हर व्यक्ति सुरक्षित चले और हर परिवार महफूज़ रहे। उन्होंने इस अभियान को एक जन आंदोलन का रूप देने की बात कही।

Helmet distribution: कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष मुरली मनोहर सोनी ने विधायक की इस पहल को समाज के लिए प्रेरणास्पद बताया और कहा यह पहली बार है जब किसी जनप्रतिनिधि ने सड़क सुरक्षा को लेकर इतनी गंभीर और जमीनी पहल की है। इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित कलेक्टर एस. जयवर्धन ने इसे अत्यंत प्रशंसनीय कदम बताया और कहा कि इससे यह साबित होता है कि हमारे जनप्रतिनिधि जनता की सुरक्षा को लेकर गंभीर और संवेदनशील हैं।पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने कहा हेलमेट जीवन रक्षा का कवच है, और इसे पहनना हर नागरिक का कर्तव्य है। यातायात नियमों का पालन ही दुर्घटनाओं से सुरक्षा का सबसे प्रभावी उपाय है।जिला पंचायत सीईओ नंदनी साहू ने महिलाओं को विशेष रूप से जागरूक होने की अपील की और कहा कि हर घर की सुरक्षा महिलाओं की सजगता से शुरू होती है। इसलिए यातायात नियमों की जानकारी सभी के लिए आवश्यक है।कार्यक्रम को पूर्व जिला अध्यक्ष रामकृपाल साहू, जनपद अध्यक्ष स्वाति सिंह, नगर पालिका उपाध्यक्ष शैलेश अग्रवाल सहित कई जनप्रतिनिधियों ने संबोधित किया और विधायक की सराहना करते हुए सड़क सुरक्षा को समाजिक अभियान बनाने का संकल्प दोहराया।कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता शशिकांत गर्ग ने प्रभावशाली और अनुशासित ढंग से किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य किरण केराम, जिला मंत्री संदीप अग्रवाल, कार्यालय मंत्री राजेश्वर तिवारी, रामानंद जायसवाल, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष अरविंद मिश्रा, प्रमोद पायल, विजय राजवाड़े, संत सिंह, दीपक गुप्ता, यशवंत सिंह, आनंद सोनी, संतोष सोनी, हिमांशु जैन, बंटी ठाकुर, संस्कार अग्रवाल, राजेश साहू, सरोज साहू आदि प्रमुख रूप से सक्रिय रहे।

