बिलासपुर । स्थानीय कुदुदंड निवासी हिस्ट्रीशीटर संजू त्रिपाठी की गोली मारकर हत्या कर देने वाले शूटर करीब हफ्तेभर से शहर में थे। वे संजू के छोटे भाई कपिल त्रिपाठी के गुरू अमेरी रोड स्थित फार्म हाउस के खण्डहरनुमा मकान में रुके हुए थे। पुलिस को वहां शराब की बोतलें, सिगरेट के रैपर तथा नशे के कुछ और सामानों के अवशेष मिले हैं। इन सामानों से उनके राज्य से बाहर के होने के संकेत भी मिलते हैं।
कल शाम सकरी बाईपास के पास अज्ञात हमलावरों ने हिस्ट्रीशीटर संजू त्रिपाठी की कल शाम उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जब वह सकरी बाईपास स्थित अपने फार्म हाउस से घर लौट रहा था। उस पर 7 गोलियां दागी गई थी और कार के भीतर ही उसकी मौत हो गई थी। 25 लाख की उसकी एमजी हेक्टर कार पर हमलावरों ने दोनों ओर से गोलियां चलाई थी, जिससे सामने के दोनों ओर के सामने के शीशे से टूट गए थे। पुलिस का अनुमान है कि हमलावरों की संख्या चार से पांच भी हो सकती है।

संजू को लग गई थी भनक
पुलिस की अब तक की जांच में जो बातें सामने आई हैं उससे पता चलता है कि संजू त्रिपाठी को हमले की भनक लग गई थी। हत्या के करीब 20 मिनट पहले उसने अपनी पत्नी को फोन लगाया था और जान के खतरे की आशंका व्यक्त की थी। उसने कहा था कि उसकी जान को खतरा है उसका बैग पैक करके रखे , उसे शहर छोड़ना है। समझा जा रहा है कि शूटरों ने रेकी के दौरान उस पर नजर रखने की कोशिश की थी और यह सब भांपकर संजू ने खतरे का अनुमान लगा लिया था, लेकिन बचाव में वह कुछ कर पाता उससे पहले हत्यारों ने रास्ते में ही गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।

Previous articleपार्क में कुत्तों के साथ दौड़ लगाती थाईलैंड की राजकुमारी को आया हार्ट अटैक, हालत स्थिर
Next articleकेन्द्रीय विद्यालय संगठन का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here