सूरजपुर। Holi meet of Journalists Association: पत्रकार संघ सूरजपुर द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह रंगों, संगीत और सौहार्द्र के अद्भुत संगम का गवाह बना। कार्यक्रम में फाग गीतों, गुलाल और उल्लास के साथ मीडिया हाउस में होली की धूम रही।
Holi meet of Journalists Association: समारोह में कलेक्टर एस. जयवर्धन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर, पूर्व सांसद खेलसाय सिंह, पूर्व विधायक पारसनाथ राजवाड़े, रेडक्रास चेयरमैन बाबूलाल अग्रवाल, नपा अध्यक्ष कुसुमलता राजवाड़े, उपाध्यक्ष शैलेष गोयल सहित जनप्रतिनिधि एवं गणमान्यजन शामिल थे।

Holi meet of Journalists Association: मीडिया हाउस में आयोजित इस आयोजन में पत्रकारों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएँ दीं। “अवध में होली खेले रघुवीरा” और “रंग बरसे भीगे चुनर वाली” जैसे होली गीतों की धुन पर सभी झूम उठे।पत्रकार संघ के इस आयोजन में नरेश राजवाड़े, थलेश्वर साहू, रामकृष्ण ओझा, संजय डोसी, मंजूलता गोयल, प्रमोद तायल, सुरेंद्र राजवाड़े, प्रवेश गोयल, प्यारे साहू, राजेश साहू, संतोष सोनी सहित अन्य पत्रकारों ने होली का आनंद उठाया।अधिकारियों में एडिशनल एसपी संतोष महतो, पीआरओ प्रदीप कंवर, टीआई विमलेश दुबे, यातायात प्रभारी बृजकिशोर पांडे भी शामिल हुए।

Holi meet of Journalists Association: पत्रकारों में नरेंद्र जैन, ओंकार पांडे, सुनील अग्रवाल, सुशील सिंह, संतोष सोनी, नितेश गुप्ता, नौशाद खान, इमाम हसन, जिम्मी खान, आमिर खान, समरोज खान, जानी खान, अंकित सोनी, विष्णु कसेरा, दिलशाद अहमद, राकेश जायसवाल, सुभाष गुप्ता, नीरज साहू, रामजी साहू, अफजल खान, आकाश कसेरा, आशीष साहू, नदीम खान, संस्कार अग्रवाल, विजय साहू, सूरज साहू आदि की उपस्थिति रही। इस मौके पर गुलाल और गीतों के बीच स्वादिष्ट व्यंजनों व जलेबी, गुझिया, ठंडाई और अन्य पारंपरिक व्यंजनों का सभी ने लुत्फ उठाया।

