बिलासपुर। Holi panchmi ke rang: होली पंचमी का रंग बेलतरा-सीपत के संग कार्यक्रम में नगर विधायक अमर अग्रवाल, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, विशिष्ठ अतिथि सभापति नगर निगम विनोद सोनी एवं भाजपा कोषाध्यक्ष गुलशन ऋषि ने इस वर्ष का बसंत अलंकरण बेलतरा के पूर्व विधायक रजनीश सिंह वरिष्ठ साहित्यकार, कुलपति डॉ. विनय पाठक, पद्मश्री पं. रामलाल बरेठ (कत्थक गुरू), वरिष्ठ पत्रकार के के. शर्मा एवं समाजसेवी अध्यक्ष वन्देमातरम मित्र मण्डल महेन्द्र जैन को अलंकृत किया। अलंकरण में प्रत्येक को पटुका, श्रीफल साल, अभिषेक स्मृति चिन्ह होली-टोपी चश्मा व रोचना लगाकर अभिनंदन किया गया।
Holi panchmi ke rang: निरंतर 30 वर्षों से लगातार संचालित इस कार्यक्रम में बिलासा नगरी भी एक पहचान के रूप में प्रस्थापित हुई है, जिसकी उपस्थित विद्वानों ने प्रशंसा की। इस मौके पर विधायक अमर अग्रवाल ने कहा कि चन्द्रप्रकाश बाजपेयी नगर के बासंती रूचि सम्पन्न छत्तीसगढ़ी संस्कृति को जीवित रखने का कार्य विगत 30 वर्षों से कर रहे हैं। मैं बाजपेयी परिवार को बधाई देता हूँ और उम्मीद करता हूं कि वे सदैव इस परम्परा का निर्वाह कर नगरवासियों का स्वस्थ मनोरंजन करते रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा मेरी शुभकामनाएं है कि यह परम्परा बाजपेयी परिवार चिरकाल तक बनाये रखने में सफल हो। उन्होंने इस कार्यक्रम के संरक्षण की भी बात कही। नगर निगम के सभापति विनोद सोनी एवं भाजपा के कोषाध्यक्ष गुलशन ऋषि ने ऐसे आयोजनों को जीवित रखते हुए आगे संरक्षित करने का बल दिया।
Holi panchmi ke rang: सभी अतिथियों का स्वागत अगरू सिंचन इत्र के साथ कार्यक्रम संयोजक पूर्व विधायक चन्द्रप्रकाश बाजपेयी, सरपंच बेलतरा सुरेश कश्यप, सरपंच सीपत मनीषा योगेश वंशकार, पूर्व पार्षद अखिलेश चन्द्र बाजपेयी, पार्षद नीतिन पटेल, त्रिवेणी भोई, विष्णू यादव, विभा गौरहा, महेन्द्र टंडन, दीपेश शुक्ला ने किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में काव्य भारती के संरक्षक डॉ. विजय सिन्हा ने स्व. पं.गंगाप्रसाद बाजपेयी, स्व. चन्द्रप्रभा बाजपेयी एवं स्व. मनीष दत्त को स्मरण कर इस आयोजन की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए उनके योगदान को स्मरण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। बसंत गीत से आशुतोष सिंह एवं अमितेष त्रिवेदी ने भाव-विभोर कर दिया।
Holi panchmi ke rang: विख्यात बासुरी वादक जोखू राम पाव, किशन पुरी, लूफा वाले ने मनमोहक धुन से मंत्र-मुग्ध कर दिया। इस आयोजन का विशेष आकर्षण छत्तीसगढ़ी फिल्मी कामेडियन राविन एवं सरोज साहू भिलाई वालों की प्रस्तुति था। छत्तीसगढ़ी बसंत गीत एवं फाग गायक माधव चन्द्राकर, प्रो. रामनारायण ध्रुव, गौरी शंकर चन्द्राकर, अनिरूद्ध चन्द्राकर, आर. एस. चन्द्राकर, आर. डी. कश्यप, अमलेश चन्द्राकर, देव चन्द्राकर ने आयोजन को उत्कर्ष का स्पर्श करा दिया। संस्था के संस्थापक, संयोजक पूर्व विधायक चन्द्रप्रकाश बाजपेयी ने बसंत अलंकरण व आयोजन की विस्तार से जानकारी दी।
Holi panchmi ke rang: संस्थापक सदस्य डॉ. उषाकिरण बाजपेयी ने बसंत अलंकरण से सम्मानित अतिथियों के व्यक्तित्व व कृतित्व का पठन एवं कार्यक्रम का सफल संचालन किया। आभार प्रदर्शन पूर्व पार्षद अखिलेश चन्द्र प्रदीप बाजपेयी ने किया। इस अनोखे समारोह में नगर के प्रबुद्ध जनों के अलावा भारी संख्या में लोग उपस्थित थे। आयोजन में बाजपेयी परिवार ने सभी उपस्थित जनों का परम्परागत भजिया झोझो एवं ठंडाई से स्वागत किया।

