रायपुर । संक्षिप्त प्रवास पर रायपुर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार रात भाजपा नेताओं से छत्तीसगढ़ में एक-एक सीट पर पार्टी की संभावनाओं पर फीडबैक लेकर चुनावी रणनीति बनाई।
आज सुबह अमित शाह ने कई वर्ग के लोगो के साथ मुलाकात की। 12 जातियों को जनजाति में शामिल करने और सहारा इंडिया परिवार का पैसा वापस दिलाने पर लोगों ने गृहमंत्री का धन्यवाद किया। यहां 15 मिनट रुकने के बाद वे दिल्ली लौट गए।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने शाह की मौजूदगी में राज्य के हर जिले में दो सहारा सहायता केंद्र शुरू करने की घोषणा की है। उनके मुताबिक ये केंद्र सहारा पीड़ितों को उनकी राशि दिलाने में मदद करेंगे। केंद्रीय मंत्री और छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी के चुनाव प्रभारी मनसुख मंडाविया भी रायपुर पहुंचे थे। दोनों नेताओं ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय में रात 8.30 बजे से 11 बजे तक नेताओं से चर्चा की।

चुनावी रणनीति पर चर्चा

अमित शाह के साथ हुई इस बैठक में कमजोर सीटों पर भाजपा की स्थिति मजबूत करने, पूरे प्रदेश में कांग्रेस के खिलाफ नए सिरे से आंदोलन खड़ा करने, आदिवासी क्षेत्रों में सक्रिय राजनीतिक संगठनों को साधने, जीत के प्रबल दावेदार चेहरों को ही इस बार टिकट देने जैसे मसलों पर चर्चा हुई। खबर है कि कुछ संगठनात्मक सुधारों को लेकर अमित शाह ने निर्देश दिए हैं जिस पर वह फिर से रिव्यू कर सकते हैं। प्रदेश के पांचों संभाग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभाएं की जाएंगी । अगस्त के शुरुआती हफ्ते में रायगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा हो सकती है इसे लेकर भी चर्चा की गई।

Previous articleमणिपुर में आदिवासी महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने वाले 4 गिरफ्तार , भीड़ ने दो आरोपियों का घर फूंका
Next articleप्रतिकूल परिस्थिति में भी दुआएं देते रहिए , यही है खुशी का पासवर्ड- शिवानी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here