कवर्धा। उप मुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा ने आज जिले के लालपुर कला गांव पहुंचकर मृतक साधराम यादव की पत्नी और परिजनों से मुलाकात की और संवेदना जताया।

इस दौरान डिप्टी सीएम से परिजनों ने आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है। इसके अलावा परिजनों ने घर के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और आर्थिक मुआवजा देने की मांग की । इस पर उप मुख्यमंत्री शर्मा ने हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है। विजय शर्मा ने मृतक के पत्नी को 5 लाख रुपये का आर्थिक सहायता दी। 

शनिवार रात करीब 9 बजे साधराम यादव गौ शाला से घर लौट रहा था। इसी दौरान लालपुर कला गांव के नर्सरी के पास मामूली विवाद पर 5 युवकों ने धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने आस पास पता किया तो लालपुर नर्सरी के पास खून से लथपथ हालात में साधराम की लाश मिली थी। इस मामले में एक नाबालिग सहित 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Previous articleसनातन संस्कृति और राष्ट्रीय स्वाभिमान के पुनर्जागरण का नवयुग हुआ प्रारंभ
Next articleमुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सबके राम’ कॉफी टेबल बुक और ‘रामो विग्रहवान धर्म:’ कैलेंडर का किया विमोचन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here