सूरजपुर। Honors for blood donation:  जिले के जागरूक मानवसेवी  व्यवसायी बजरंग गर्ग को उनके 52 वर्ष की उम्र में 53 बार रक्तदान करने के लिए राज्य रेड क्रॉस सोसाइटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सह जनरल सेक्रेटरी एम के राऊत द्वारा सम्मानित किया गया। 

Honors for blood donation: कलेक्टोरेट सभाकक्ष में बजरंग गर्ग को सम्मानित करते हुए एम के राऊत ने कहा कि वक्त के हर क्षण की तरह ही रक्त का प्रत्येक कण अमूल्य होता है। रक्तदान से जुड़ना, मानवता के हित में काम करना है।  बजरंग गर्ग द्वारा जिले में निवासरत किसी भी नागरिक की तुलना में सर्वाधिक बार रक्तदान  किया गया । 

Honors for blood donation: इस अवसर पर व्यवसायी श्री बजरंग गर्ग ने बताया कि वो पिछले 29 साल से अपनी क्षमता और दूसरों की आवश्यकता के अनुरूप रक्तदान करते आए हैं। वो इस कार्य से कैसे जुड़े यह उनके लिए बता पाना कठिन है, परंतु परिवार में मानव सेवाभाव हमेशा से प्राथमिकता में रहा है, जो कि इस कार्य के साथ जुड़ाव का एक माध्यम है। 

Honors for blood donation: उन्होंने यह भी बताया कि उनके द्वारा प्रत्येक विश्व रक्तदान दिवस पर रक्तदान किया गया है। इसके साथ ही वो हमेशा से ही दूसरों को भी रक्तदान, मानव कल्याण के  कार्य के लिए जागरुक करते आ रहे हैं।उक्त सम्मान समारोह में रेडक्रॉस के चेयरमेन अशोक अग्रवाल,जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदनी साहू , सीएमएचओ डॉ कपिल देव पैकरा, अन्य अधिकारी व रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्य उपस्थित थे।

Previous articleYoung businessman murder case: अग्रवाल महासभा अक्षत हत्याकांड की पुलिस की थ्योरी से संतुष्ट नहीं, सूक्ष्म जांच की मांग
Next articleThree councillors expelled from Congress: कांग्रेस ने तीन पार्षदों को किया पार्टी से बाहर, किया था पार्टी के खिलाफ जाकर मतदान 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here