कोरबा (fourthline)। सोमवार को देर रात दर्दनाक सड़क हादसे में एक बाइक में सवार चार युवकों की मौत हो गई। तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि चौथे की जान अस्पताल ले जाते समय छूटी। बताया जा रहा है कि ये सभी नाबालिग थे।
सूचनाओं के मुताबिक सड़क बनाने वाली कंपनी के मिक्सर वाहन ने बाइक सवारों को चपेट में लिया। मृतक चारों युवक एक ही गांव के रहने वाले थे।

घटना पाली थाना के चैतमा पुलिस सहायता केंद्र अंतर्गत हुई। बिलासपुर- अम्बिकापुर नेशनल हाईवे क्रमांक- 130 पर रात लगभग 11 बजे नेशनल हाइवे निर्माण में लगी दिलीप बिल्डकॉन कंपनी के मिक्सर वाहन इन किशोरों की बाइक को चपेट में ले लिया। इस हादसे की सूचना मिलने उपरांत डायल 112 की टीम व चैतमा पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी एएसआई सुरेश जोगी मातहतों के साथ घटना स्थल पहुंचे। दिलीप बिल्डकॉन के अधिकारियों को इस घटना की सूचना दी गई। इस भीषण सड़क हादसे गांव में शोक का माहौल है। कंपनी के खिलाफ भी लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है।

Previous articleRBI के उपायों का असर, महंगाई दर में .50 प्रतिशत की कमी, खाने – पीने की चीजें होने लगीं सस्ती
Next articleपुलिस के साथ मुठभेड़ में वर्दीधारी महिला नक्सली मारी गईं, एक राइफल भी बरामद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here