• घने कोहरे के कारण कार सामने से आ रहे ट्रक से टकराई
अम्बिकापुर। Horrific road accident: अम्बिकापुर-बिलासपुर मार्ग पर उदयपुर के पास आज सवेरे हुए भीषण सड़क हादसे में रायपुर के पांच दोस्तों की मौत हो गई। ये कार से मैनपाट जाने के लिए निकले थे। उनकी कार की घने कोहरे के कारण सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई।
Horrific road accident: पुलिस के मुताबिक कार और ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर में कार में सवार 4 दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई और गंभीर रूप से घायल एक की रायपुर ले जाते हुए रास्ते में मौत हो गई। मृतकों में संजू साहू पिता गणेश राम साहू 28 वर्ष निवासी न्यू चंगोराभाठा शिवनगर, थाना डीडी नगर, रायपुर, राहुल साहू पिता दाऊ लाल साहू 27 वर्ष, न्यू चंगोराभाठा शिवनगर, थाना डीडी नगर, रायपुर, देवांगन पिता विनोद देवांगन 22 वर्ष, न्यू चंगोराभाठा, शिवनगर, थाना डीडी नगर, रायपुर और स्वप्निल हेमने पिता गोपीचंद हेमने 27 वर्ष और डिकेश साहू न्यू चंगोराभाठा शिवनगर, थाना डीडी नगर शामिल हैं।
Horrific road accident: इस हादसे में गंभीर रूप से घायल बिकेश साहू को गंभीर अवस्था में रायपुर ले जाया जा रहा था, जिसने रास्ते में दम तोड़ दिया। हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए कटर मशीन का इस्तेमाल करना पड़ा।