ट्रक – पिकअप में हुई टक्कर
बलौदाबाजार-भाटापारा। बलौदाबाजार में रात करीब 12 बजे ट्रक और पिकअप के बीच आमने-सामने भिड़ंत में 11 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 10 ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। खबरों के अनुसार सभी एक ही परिवार के थे और पारिवारिक काम से खिलोरा से अर्जुनी गांव आए हुए थे। मृतकों में 4 बच्चे भी शामिल हैं। इस दर्दनाक सड़क हादसे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुख व्यक्त किया है। घटना बलौदाबाजार-भाटापारा रोड पर हुई है।

