समिति ने जनसंपर्क कर समर्थन मांगा, कई संगठनों ने दिया समर्थन
बिलासपुर। हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति के आव्हान पर 10 फरवरी शनिवार 12 बजे देवकीनंदन चौक से लेकर राम सेतु (पुराना अरपा ब्रिज) होते हुये अरपा पार तक एक मानव श्रृंखला बनायी जायेगी। इस आंदोलन से बिलासपुर से वर्तमान में चल रही सभी उड़ानों को बरकरार रखने के अलावा महानगरों तक सीधी उड़ान की मांग की जायेगी। जनसंपर्क में समिति के सदस्यों को आंदोलन को सफल बनाने का आश्वासन मिला है।
गौरतलब है कि बिलासपुर से दिल्ली मुंबई कोलकाता और हैदराबाद के लिए सीधी उड़ान की मांग लगातार की जा रही है परंतु इसे पूरा करने के बजाय वर्तमान में चल रही उड़ानों की टिकिट बुकिंग अगले महिने से बंद कर दी गई है। इस स्थिति को देखते हुए हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति ने यह मानव श्रृंखला आंदोलन करने का निर्णय किया है।
आज समिति के सदस्यों द्वारा देवकीनंदन चौक से लेकर राम सेतु और सरकण्डा तक सड़क के दोनों तरफ बनी हुई दुकानों में भी जनसंपर्क कर आंदोलन का औचित्य बताया और मानव श्रृंखला में भागीदारी के लिए सहयोग मांगा। इस कदम का जोरदार स्वागत व्यापारियों ने किया और कहा कि बिलासपुर के विकास के लिए हवाई सुविधा में विस्तार अत्यंत आवश्यक है और वे कल के मानव श्रृंखला आंदोलन में वे अपने स्टॉफ के साथ यथा संभव शामिल होंगे।
हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति के मानव श्रृंखला आंदोलन को कई संगठनों ने भी समर्थन दिया है,जिनमें जिला अधिवक्ता संघ, जिला क्रिकेट संघ, इंडियन मेडिकल एशोसिएसन, डीजल आंटो संघ, नगर निगम बिलासपुर के कई निर्वाचित पार्षद राजेश शुक्ला, स्वर्णा शुक्ला, तजम्मुल हक, यतीश गोयल, बंटी गुप्ता आदि इसमें शामिल है। जिला एनएसयूआई ने भी इस आंदोलन को समर्थन देने की घोषणा की है वहीं आम आदमी पार्टी ने भी अपना समर्थन जाहिर किया है।
समिति ने सभी संगठनों और व्यक्तियों से 12 बजे के कुछ पहले देवकीनंदन चौक या राम सेतु या सरकण्डा पार मंदिर पर पहुंचने की अपील की है। इन तीन जगहों पर समिति के कार्यकर्ता बैनर आदि लेकर उपस्थित रहेंगे। ज आज के जनसंपर्क में महेश दुबे, मनोज तिवारी, मनोज श्रीवास, विजय वर्मा, समीर अहमद, बद्री यादव संजय पिल्ले, गोपाल दुबे, अनिल गुलहरे, केशव गोरख प्रकाश बहरानी दीपक पाण्डेय, ओमप्रकाश शर्मा और सुदीप श्रीवास्तव शामिल थे।