नरेंद्र कुमार रात्रे, कोरबा। Husband  out to be murderer: गला दबाकर पत्नी की हत्या करने के बाद पुलिस को करेंट से मौत होने की सूचना देकर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सच्चाई सामने आ गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 

Husband turned out to be murderer: पुलिस के मुताबिक  महेन्दर दिवाकर थाना हरदीबाजार जिला कोरबा ने थाने में सूचना दी कि रोज की तरह एसईसीएल गेवरा स्थित एसईसीएल गैरेज काम पर गया था दोपहर खाना खाने घर आया तो देखा कि उसकी पत्नी बेडरूम की फर्श पर कूलर से सटकर मृत पड़ी हुई है। कूलर का पलक निकालकर खेत जाकर माता-पिता को घटना के बारे बताया।  मृतिका नवविवाहिता होने से पंचनामा कार्य कार्यपालिक दण्डाधिकारी द्वारा किया गया। घटना के संबंध में पुलिस महोदय कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू.बी.एस. चौहान , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती नेहा वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक रविन्द्र कुमार मीना को अवगत कराने पर प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी मृत्युंजय पाण्डेय ने मौके पर सीन ऑफ क्राइम प्रभारी सत्यजीत कोसरिया से घटना स्थल का निरीक्षण कराया गया। 

Husband turned out to be murderer: मृतिका का पीएम मेडिकल कॉलेज कोरबा के डॉक्टरों की टीम से कराया गया। मृतिका की पीएम रिपोर्ट में मृतिका गला घोंटने से मौत होने का पता चला। घटना स्थल तथा शव निरीक्षण व मृतिका के पति महेन्दर दिवाकर संदेही होने से घटना के संबंध में जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने जुर्म कबूल कर लिया। अपने बयान में बताया कि मृतिका ममता के साथ इसका शादी करीबन 2 वर्ष पूर्व हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद से ही आरोपी अपनी पत्नी मृतिका ममता दिवाकर के साथ अपने माता-पिता से अलग रहने  लगा था। शादी के बाद से बच्चा नहीं हुआ था, जिसका इलाज करा रहा था। उसकी पत्नी ममता अक्सर अपने माता-पिता को छोटी-छोटी बात बताकर शिकायत करती रहती थी, जिससे मृतिका ममता के माता-पिता अक्सर समझाते बुझाते थे। आरोपी  माता-पिता को कोई बात बताने से मना करता था। 

Husband turned out to be murderer: ममता अक्सर फोन  पर किसी अज्ञात लड़के से बात करती थी तथा नम्बर डिलिट कर देती थी। इसे लेकर दोनों के बीच लड़ाई झगड़ा होता रहता था। आरोपी अपनी पत्नी का देहाती इलाज करा रहा था। 16 अगस्त को मृतिका की तबियत खराब थी , जिसे सुबह करीबन 8.30 बजे गांव के डॉक्टर के पास ले जाकर इलाज कराया था। इलाज कराने के बाद घर आने पर दोनों  के बीच बड़े डॉक्टर से इलाज कराने  की बात पर विवाद हो गया। आरोपी ने पत्नी को थप्पड़ मार कर कमरा से बाहर आ गया। कुछ देर बाद वापस अपने कमरे में आया तो ममता क्यों वापस आये हो कहकर गाली देने लगी।  इसी दौरान आरोपी ने उसकी गला तथा मुंह  दबाकर हत्या कर दी। इस मामले  को करेंट से मौत होना साबित करने के लिए मृतिका के शव को फर्श पर पीठ के बल रख दिया तथा उसका दाहिने हाथ के कोहनी के ऊपर का हाथ व पीठ का दाहिने हिस्से को कमरे में लगे कूलर के स्टैण्ड के सटा दिया और कूलर को चालू कर दिया। कमरा में पोछा लगाने की स्थिती निर्मित कर कूलर के करेंट से मृत्यु होना अपने परिजनों तथा पुलिस को  बताया।

Previous articleHurun India Rich List 2024: भारतीय अमीरों की लिस्ट में  गौतम अडाणी नंबर वन , मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ा 
Next articleGambling in the Forest: जंगल में टेंट लगाकर खेल रहे थे जुआ, आ धमकी पुलिस 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here