रायपुर। IAS Award: छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा के 14 अधिकारियों को आईएएस अवार्ड मिल गया है। दिल्ली में हुई डीपीसी की बैठक में इन अधिकारियों को अवार्ड देने का निर्णय लिया गया।

IAS Award: आईएएस अवार्ड के लिस्ट में संतोष देवांगन, हीना नेताम, अश्वनी देवांगन, रेणुका श्रीवास्तव, आशुतोष पांडेय, अजय अग्रवाल, रीता श्रीवास्तव, लोकेश चंद्राकर, प्रकाश सर्वे, गजेंद्र ठाकुर, लीना कोसम, तुनजा सलाम, वीरेंद्र बहादुर पंच भाई और सौमिल चौबे के  नाम शामिल हैं।  अधिकारिक तौर पर सूची कल जारी होने की संभावना है। राज्‍य प्रशासनिक सेवा के अफसरों के प्रमोशन के लिए दिल्‍ली में हुई डीपीसी की बैठक में इस पर फैसला लिया गया। बैठक में छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍य सचिव अमिताभ जैन और आईएएस रेणु पिल्‍ले शामिल हुए।

IAS Award: अवार्ड लिस्ट में शामिल होने की दौड़ में तीन अफसरों कोयला घोटाला मामले में जेल में बंद सौम्या चौरसिया और पीएससी घोटाले मामले में दर्ज एफआईआर के मुताबिक आरती वासनिक के अवार्ड पर मामला अटका हुआ है।  तीसरे अफसर के रूप में तीर्थराज अग्रवाल का नाम है।  उनके खिलाफ चल रही जांच खत्म हो चुकी है और राज्य शासन ने उन्हें क्लीन चीट दे दिया है। केवल एक मामला कोर्ट में विचाराधीन है। इस मामले में निर्णय आने के बाद उन्हें भी अवार्ड मिल सकता है।

Previous articlePediatric TB: 15 दिनों से ज्यादा खांसी खतरनाक, छत्तीसगढ़ में बच्चों में बढ़ रहा टीबी का खतरा
Next articleCM Vishnu Dev Sai: पीएम मोदी की गारंटी के प्रायः वायदों को एक साल के भीतर ही किया पूरा: विष्णु देव साय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here