रायपुर। IAS Promotion :  राज्‍य सरकार ने 18 आईएएस अफसरों को नए साल में पदोन्नति का उपहार दिया है। 2016 बैच के आईएएस रवि मित्तल को आयुक्त जनसंपर्क तथा अतिरिक्त प्रभार मुख्य कार्यपालन अधिकारी संवाद तथा प्रोजेक्ट डायरेक्टर चिराग परियोजना का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।  कुछ अफसरों को प्रमोशन के बाद नया प्रभार दिया गया है, जबकि अधिकांश अफसरों को वर्तमान स्‍थान पर ही पदस्‍थ रखा गया है। माना जा रहा है कि नए साल के पहले सप्‍ताह में आईएएस अफसरों की बड़ी लिस्‍ट जारी हो सकती है।

देखें आदेश-

Previous articleRice millars association: राइस मिलरों ने प्रोत्साहन राशि के भुगतान के निर्णय को बताया संजीवनी, विष्णुदेव सरकार का जताया आभार 
Next articleKhatoo shyam sankirtan mahotsav: खाटू नरेश बाबा श्याम संकीर्तन महोत्सव में उमड़ेंगे श्याम प्रेमी, सज रहा दरबार 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here