रायपुर । मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किए गए आईएएस समीर विश्नोई और 2 कोयला कारोबारियों को 14 दिनों की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने पखवाड़े भर पहले इन्हें गिरफ्तार किया था।

ईडी के छापे में आईएएस विश्नोई के बंगले से 47 लाख रुपए नकद और करोड़ों के जेवरात बरामद हुए थे। समीर बिश्नोई के अलावा दो कोयला कारोबारियों लक्ष्मीकांत तिवारी और सुनील अग्रवाल को भी मामले में गिरफ्तार किया था। तीनों पिछले 14 दिनों से ईडी की रिमांड में थे। आज रिमांड की अवधि पूरी होने पर तीनों को स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया जहां से 14 दिनों की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

Previous articleसड़कों पर केक काटने का तमाशा करने वालों का जेल में मनेगा जन्मदिन
Next articleनहाय-खाय और महाआरती के साथ आज से होगी छठपूजा की शुरुआत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here