नई दिल्ली। ICC Women’s Cricket World Cup : इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के लिए रिकॉर्ड तोड़ इनामी राशि की घोषणा की है। भारत और श्रीलंका की मेजबानी में 30 सितंबर से 2 नवंबर 2025 तक होने वाले इस टूर्नामेंट में विजेता टीम को 4.48 मिलियन डॉलर (लगभग 39.55 करोड़ रुपये) मिलेंगे, जो 2022 के पिछले संस्करण (1.32 मिलियन डॉलर) से 239% अधिक है। कुल इनामी राशि 13.88 मिलियन डॉलर (122.5 करोड़ रुपये) होगी, जो 2022 के 3.5 मिलियन डॉलर से 297% ज्यादा है। यह राशि 2023 पुरुष विश्व कप (10 मिलियन डॉलर) से भी अधिक है।
ICC Women’s Cricket World Cup :
-विजेता: 4.48 मिलियन डॉलर (39.55 करोड़ रुपये)
-उपविजेता: 2.24 मिलियन डॉलर (19.77 करोड़ रुपये)
-सेमीफाइनल हारने वाली टीमें: 1.12 मिलियन डॉलर (9.89 करोड़ रुपये) प्रत्येक
-ग्रुप स्टेज जीत: 34,314 डॉलर (30.29 लाख रुपये) प्रति मैच
-5वां और 6ठा स्थान: 7 लाख डॉलर (62 लाख रुपये) प्रत्येक
-7वां और 8वां स्थान: 2.8 लाख डॉलर (24.71 लाख रुपये) प्रत्येक
-सभी टीमें: 2.5 लाख डॉलर (22 लाख रुपये) प्रत्येक
ICC Women’s Cricket World Cup: टूर्नामेंट का यह 13वां संस्करण आठ टीमों के बीच गुवाहाटी, इंदौर, नवी मुंबई, विशाखापट्टनम और कोलंबो में खेला जाएगा। टूर्नामेंट का उद्घाटन 30 सितंबर को गुवाहाटी में होगा, और फाइनल 2 नवंबर को खेला जाएगा। आईसीसी अध्यक्ष जय शाह ने इसे ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने कहा, “यह घोषणा महिला क्रिकेट के लिए मील का पत्थर है। इनामी राशि में चार गुना वृद्धि हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। हमारा लक्ष्य है कि महिला क्रिकेटरों को पुरुषों के समान सम्मान और अवसर मिले।” यह कदम महिला क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ाने और इसे वैश्विक स्तर पर नई ऊंचाइयों तक ले जाने में मदद करेगा।










