अम्बिकापुर । खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने पहली बार जनसभा में बतौली के ग्राम चिरगा में प्रस्तावित एल्यूमिना फैक्ट्री का ज़िक्र किया और कहा कि यह अफवाह फैलाई जा रही है कि इसमें उनका पैसा लगा है। उन्होंने यहां तक कहा कि अगर यह कोई साबित कर दे तो वह उसी दिन राजनीति से संन्यास ले लेंगे।
श्री भगत एक सड़क के भूमिपूजन के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे। चिरगा में प्रस्तावित एल्यूमिना फैक्ट्री का विरोध कर रहे ग्रामीणों का मानना है कि फैक्ट्री में राजनेताओं का पैसा लगा है इसलिए वे फैक्ट्री लगाने के खिलाफ मुहिम में उनका साथ नहीं दे रहे हैं। उल्लेखनीय है कि फैक्ट्री के ही मुद्दे पर एक बार श्री भगत को ग्रामीणों ने घेर लिया था और बड़ी मुश्किल से सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें निकाला था। पहली बार उन्होंने इस मुद्दे पर अपनी सफाई दी।
श्री भगत यहीं नहीं रुके बल्कि यह भी कहा कि उनके पास पैसा नहीं है, फैक्ट्री कहां से लगाएंगे। उन्होंने कहा कि उनके बाल- बच्चे सब सेटल हो गए हैं, उनका काम सिर्फ जनता की सेवा करना है। उन्होंने अपनी सरकार और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तारीफ करते हुए कहा श्री बघेल ने सभी लोगों के लिए जितना किया उतना आज तक किसी ने नहीं किया। कोरोना काल में जब अपने भी साथ नहीं थे तब हमने मुफ्त चावल, दवाएं और जरूरत की चीजें दीं। अगले दो साल तक लोगों को मुफ्त चावल मिलता रहेगा।