समिति ने जताई नाराज़गी, उग्र आंदोलन की चेतावनी
बिलासपुर । हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने आज तक नाईट लैंडिंग सम्बन्धी कार्यो के प्रारम्भ ना हो पाने पर नाराज़गी जाहिर करते हुए कहा है कि यदि तुरंत काम शुरू नहीं हुआ तो एयरपोर्ट पर इस साल नाईट लैंडिंग संभव नहीं होगी।


हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने अपनी बात रखते हुए आगे कहा कि एक माह से अधिक पहले टेंडर कर लिया गया है परन्तु टेंडर में एएआई के मापदंड की शर्तो का उल्लेख नहीं होने पर अब एएआई से स्वीकृति के लिए भेजा गया है। यह काम पहले ही किया जा सकता था। इस स्थिति के लिए पीडब्लूडी के अधिकारी जिम्मेदार है।

इसके साथ ही हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने एयरपोर्ट प्रबंधन को भी यात्री सुविधाओं के लिए प्रो-एक्टिव रोल निभाने की नसीहत दी और कहा कि नए एयरपोर्ट को विकसित करने और लोकप्रिय बनाने के लिए बेहतर यात्री सुविधाएं जरुरी हैं वरन यात्री बिलासपुर से बोर्डिंग करना पसंद नहीं करेंगे और इससे एयरपोर्ट और एयरलाइन कंपनी दोनों को नुक्सान होगा।हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने चेतावनी देते हुए कहा कि एयर पोर्ट विकास और नाईट लैंडिंग कार्य सम्बन्धी बाधाओं को दूर करने में अनावश्यक देरी की गई तो समिति उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी.
आज के महा धरने में महापौर रामशरण यादव विशेष रूप से शामिल हुए । उनके अलावा बद्री यादव, केशव गोरख, दीपक कश्यप, देवेंद्र सिंह ठाकुर, राकेश शर्मा, समीर अहमद, अनिल गुलहरे, मनोज श्रीवास, अमर बजाज, हरप्रसाद कैवर्त, मोहन जायसवाल , विजय वर्मा, चंद्र प्रदीप बाजपाई, आनंद वर्मा, अभिषेक चौबे संजय पिल्लै अशोक भंडारी, कमल सिंह ठाकुर, साबर अली, नरेश यादव, अकील अली, चंद्र प्रकाश जायसवाल और सुदीप श्रीवास्तव उपस्थित थे।

Previous articleआदेशों की अवमानना पर हाईकोर्ट का कड़ा रुख , सामान्य प्रशासन व राजस्व विभाग के सचिव के खिलाफ 25 – 25 हजार रुपए का जमानती वारंट
Next articleमुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भेंट- मुलाकात में 43 साल बाद मिला दोस्त, कभी दोनों थे रूम पार्टनर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here