बिलासपुर । पुलिस महानिरीक्षक रतन लाल डांगी ने रेंज अंतर्गत जिलों के पुलिस अधीक्षकों सहित आरपीएफ. एवं जीआरपी की समन्वय बैठक में अपराधों की रोकथाम के लिए मिलकर काम करने पर जोर देते प्रत्येक छोटे रेलवे स्टेशनों पर भी सीसीटीवी कैमरा लगवाये जाने एवं विपरीत परिस्थितियों से निपटने के लिये संयुक्त रूप से पूर्वाभ्यास (मॉक-ड्रिल) कराने के निर्देश दिए।

पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर द्वारा बिलासपुर रेंज अंतर्गत आने वाले रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था एवं अपराधियों के धरपकड़ एवं कार्यवाही हेतु आरपीएफ., शासकीय रेलवे पुलिस एवं जिला पुलिस बल के अधिकारियों की त्रैमासिक समन्वय बैठक ली गई।
सर्वप्रथम बैठक में पुलिस महानिरीक्षक द्वारा रेलवे सुरक्षा आयुक्त, पुलिस अधीक्षक(रेल) तथा रेंज के जिलों द्वारा प्रस्तुत जानकारी की समीक्षा की गई तथा जिला बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर-चाम्पा, सक्ती एवं गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही अंतर्गत आने वाली सभी रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था एवं घटित अपराधों की रोकथाम के संबंध में विभिन्न निर्देश दिये गये। रेलवे स्टेशन में यातायात का सुगम बनाने हेतु प्रीपेड बुथ के संचालन को लेकर सुझाया गया कि प्रीपेड बुथ में आटो जनरेटेड नंबरिंग सिस्टम लगाया जाये व जिससे नंबर के अनुसार आटो रिक्शा को यात्रियों को सुलभ हो सके और अनावश्यक आटो रिक्शा के कारण यातायात बाधित न हो सके। रेंज के जिलो अंतर्गत आने वाले सभी छोटे स्टेशनों में भी ब्ब्ज्ट कैमरा लगवाये जाने पर बल दिया गया। वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त को पर्याप्त संख्या में FRS CCTV कैमरा लगवाये जाने कहा गया। स्टेशनों के वाहन पार्किंग स्थलों पर लंबे समय से खड़े लावारिस वाहनों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही हेतु संबंधित जिला पुलिस से जानकारी साझा किया जाकर उसका वैधानिक निराकरण करने निर्देशित किया गया है। आर.पी.एफ, रेल पुलिस एवं जिला पुलिस के मध्य रेलवे एवं रेलवे क्षेत्र में घटित अपराध तथा अपराधियों की जानकारी नियमित आपस में साझा करने के निर्देश दिये गए साथ ही समय-समय पर जिला पुलिस बल के साथ समन्वय स्थापित करते हुए मॉक-ड्रिल आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया।

बैठक में उमनि. व वरि.पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्रीमती पारूल माथुर, पुलिस अधीक्षक जिला रायगढ़ श्री अभिषेक मीना, पुलिस अधीक्षक जिला जांजगीर-चाम्पा श्री विजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री संतोष कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही श्री उदय किरण, पुलिस अधीक्षक सक्ती श्री एम.आर. आहिरे, पुलिस अधीक्षक(रेल) श्री धर्मेंद्र सिंह छवई तथा मण्डल सुरक्षा आयुक्त (रेलवे सुरक्षा बल) बिलासपुर श्री दिनेश सिंह तोमर सहित रेंज कार्यालय बिलासपुर से अति.पुलिस अधीक्षक श्रीमती दीपमाला कश्यप उपस्थित रहे।
—-

Previous articleस्व. अजीत जोगी की पुत्रवधू हूं एफआईआर से घबराने वाली नहीं -ऋचा
Next articleहाईकोर्ट ने स्मार्ट सिटी के कार्यों की आडिट रिपोर्ट मांगी, अगली सुनवाई 12 दिसंबर को

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here