सूरजपुर। IITians’ career tips to school students: साधुराम विद्या मंदिर सूरजपुर में कक्षा 9वी से 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए करियर काउंसिलिंग सह मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया । सेमिनार में आईआईटी रुड़की की शालिनी गुप्ता एवं आईआईटी दिल्ली के शिवांग गुप्ता छात्र-छात्राओं को करियर टिप्स दिए। दोनों भाई-बहन हैं ।उन्होंने छात्रों को आईआईटी में प्रवेश के लिए मार्गदर्शन दिया।शालिनी गुप्ता व शिवांग गुप्ता ने स्कूल के छात्र-छात्राओं को बताया कि अभी से अपना लक्ष्य निश्चित कर उस दिशा में लगातार मेहनत करें, निश्चित ही सफलता प्राप्त होगी। पढ़ाई के साथ-साथ दूसरी स्कूली गतिविधियों पर भी फोकस करें, इससे क्षमता विकास में मदद मिलेगी।
IITians’ career tips to school students: आईआईटियंस भाई-बहन ने कहा कि सफलता के लिए समर्पण एवं टाइम मैनेजमेंट बहुत जरूरी है । उन्होंने टाइम मैनेजमेंट पर बच्चों को टिप्स देते हुए कहा कि एक बार गया समय हमेशा के लिए चला जाता है इसलिए समय का सदुपयोग करना नितांत आवश्यक है।समय सभी के पास सीमित ही है , लेकिन जो समय का सम्मान करता है भविष्य में उसी का समय भी सम्मान करता है।बच्चों को जेईई मेंस नीट, कॉमर्स आदि परीक्षाओं की तैयारी के संबंध में भी विस्तार से बताया। इस दौरान बच्चों ने अपनी जिज्ञासाएं भी रखीं। इस सेमिनार से बच्चों में कंपटीशन एग्जाम को लेकर उत्साह का संचार हुआ । इस सेमिनार में विद्यालय के डायरेक्टर राहुल अग्रवाल, एसएमसी अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, विद्यालय के प्राचार्य प्रभाकर उपाध्याय, उप प्राचार्य डीडी तिवारी तथा शिक्षकगण उपस्थित थे।