बिलासपुर । छत्तीसगढ़ योग आयोग के सदस्य रविन्द्र सिंह ठाकुर के आतिथ्य मे आज भूपेश सरकार के चार साल पूरे होने पर गौरव दिवस मनाया गया । नगर निगम के जोन क्रमांक 4 व्यापार विहार में गौरव दिवस मनाया गया ,जिसमें श्री ठाकुर ने कहा कि किसान पुत्र भूपेश बघेल के मुख्यमंत्री बनते ही सबसे पहले उन्होंने किसानो का ऋण माफ किया व बोनस के साथ ही साथ एक एक दाना किसानो का अनाज खरीदने का काम किया। वही बिलासपुर के अरपा मे दो बैराज की सौगात से बिलासपुरवासियो को साल भर पानी मिलेगा। छत्तीसगढ प्रदेश के गरीब बच्चो को गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने जहाॅ जगह-जगह आत्मानंद स्कूल खुलवाये। स्वास्थ्य लाभ हेतु दाई दीदी क्लीनिक,क्ष हाट बजार क्लीनिक खुबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना की ब्यवस्था के साथ ही युवाओं व महिलाओं को रोजगार दिया। युवा मितान क्लब राजीव गांधी ग्रामीण भुमिहीन मजदुर योजना, गौठान , मनरेगा, गोधन न्याय योजना के माध्यम से लोगो के हाथों में काम पहुंचाया।

मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने प्रदेश मे जहाॅ राम वनगमन पथ कृष्ण कुंज व माॅ कौशिल्या के मंदिर जीर्णोद्धार के साथ ही साथ छत्तीसगढ के लुप्त होते खेलकूद को छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के माध्यम से जहाॅ बढ़ावा दिया वहीं छत्तीसगढ के त्योहार रीति – रिवाजों को भी पुनः एक नई पहचान दिलाई । ग्रामीणजनो के साथ ही वनांचल क्षेत्र के निवासियों के उत्थान के लिए करीब 75 वन उपज वस्तुओ को सी मार्ट के जरिए बाजार उपलब्ध कराया। नये 6 जिलों के साथ ही करीब 77 नई तहसीलों का।की सौगात दी। छत्तीसगढ के 15 वर्षो मे जो काम नही हो पाया था वो काम 4 वर्षो मे भुपेश बघेल ने कर दिखाया । गौरव दिवस पर एमआईसी मेम्बर सीताराम जयसवाल , पार्षद शेख असलम , पार्षद प्रतिनिधि राजेश साहू व शाहिद कुरैशी ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर बिलासपुर नगर निगम के जोन कमिश्नर आर एस चौहान, इन्जीनियर फरीद कुरैशी ,क्षधनेश्वरी गुलेरी, आरआई अशोक शुक्ला सफाई अधिकारी विजय पवार , दीपक मजुमदार सहीत सैकङों की तादात मे नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Previous articleरतनपुर के प्राचीन तालाबों का होगा जीर्णोद्धार – शर्मा
Next articleसर्वहारा वर्ग के लिए काम कर रही है भूपेश सरकार: रामशरण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here